भारतीय टीम के कार्यक्रमों की BCCI ने 2024-25 सत्र के लिए घोषणा, इन टीमों से होगी टक्कर
नई दिल्ली
भारतीय टीम सितंबर 2024 से फरवरी 2025 तक अपने घर में खेलेगी। उसका सामना बांग्लादेश, न्यूजीलैंड और इंग्लैंड से होगा। इसको लेकर बीसीसीआई ने पूरा शेड्यूल जारी कर दिया है। शेड्यूल के मुताबिक, टीम इंडिया को पांच टेस्ट, आठ टी20 और तीन वनडे मैच खेलना है। इसकी शुरुआत बांग्लादेश के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज से होगी।
भारत और बांग्लादेश के बीच पहला टेस्ट मैच 19 सितंबर से 23 सितंबर और दूसरा टेस्ट मुकाबला 27 सितंबर से 1 अक्टूबर तक खेला जाएगा। इसके बाद दोनों टीमों के बीच 3 टी20 मैचों की सीरीज खेली जाएगी।
न्यूजीलैंड और इंग्लैंड का सामना करेगी टीम इंडिया
अक्टूबर में न्यूजीलैंड टीम भारत दौरे पर आएगी। दोनों टीमों के बीच तीन टेस्ट मैचों की सीरीज होगी, जो 16 अक्टूबर से 5 नवंबर 2024 तक चलेगी। फिर जनवरी 2025 में इंग्लैंड टीम भारत आएगी। इस दौरान दोनों टीमों के बीच पांच मुकाबलों की टी20 सीरीज खेली जाएगी। फिर 6 फरवरी से 12 फरवरी तक तीन मैचों की वनडे सीरीज होगी।
बांग्लादेश का भारत टूर
19 से 24 सितंबर 2024- पहला टेस्ट, चेन्नई
27 सितंबर से 1 अक्टूबर 2024- दूसरा टेस्ट, कानपुर
6 अक्टूबर 2024- पहला टी20, कानपुर
9 अक्टूबर 2024- दूसरा टी20, दिल्ली
12 अक्टूबर 2024- तीसरा टी20, हैदराबाद
न्यूजीलैंड के भारत दौरे का शेड्यूल
16 से 20 अक्टूबर 2024- पहला टेस्ट, बेंगलुरु
24 से 28 अक्टूबर 2024- दूसरा टेस्ट, पुणे
1 नवंबर से 5 नवंबर 2024- तीसरा टेस्ट, मुंबई
इंग्लैंड का भारत दौरा
22 जनवरी 2025- पहला टी20 मैच, चेन्नई
25 जनवरी 2025- दूसरा टी20 मैच, कोलकाता
28 जनवरी 2025- तीसरा टी20 मैच, राजकोट
31 जनवरी 2025- चौथा टी20 मैच, पुणे
2 फरवरी 2025- पांचवां टी20 मैच, मुंबई
6 फरवरी 2025- पहला वनडे मैच, नागपुर
9 फरवरी 2025- दूसरा वनडे मैच, कटक
12 फरवरी 2025- तीसरा वनडे मैच, अहमदाबाद