खेल-जगत

मुख्य कोच मूसा ने अंडर-23 खिलाड़ियों से कहा, सीनियर टीम की शैली से खेलो

काउंटी चैंपियनशिप में फिर ससेक्स की तरफ से खेलेंगे उनादकट
मुख्य कोच मूसा ने अंडर-23 खिलाड़ियों से कहा, सीनियर टीम की शैली से खेलो

हॉकी मणिपुर ने सीनियर महिला राष्ट्रीय चैम्पियनशिप के क्वार्टरफाइनल के लिए क्वालीफाई किया

होव
 भारत के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज जयदेव उनादकट इस साल काउंटी चैंपियनशिप में इंग्लैंड के क्लब ससेक्स की तरफ से अंतिम पांच मैचों में खेलेंगे।

भारत की तरफ से चार टेस्ट खेलने वाले 32 वर्षीय उनादकट ने पिछले सत्र में ससेक्स की तरफ से काउंटी चैंपियनशिप में चार मैच में 11 विकेट लिए थे। उनकी टीम तब डिवीजन दो में तीसरे स्थान पर रही थी।

उनादकट ने भारत की तरफ से अपना आखिरी मैच पिछले साल वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट मैच के रूप में खेला था। सौराष्ट्र ने 2019-20 में उनादकट की अगुवाई में रणजी ट्रॉफी का खिताब जीता था।

पिछले सत्र में उनादकट ने लीस्टरशर के खिलाफ दूसरी पारी में 6 विकेट लेकर अपनी टीम को 15 रन से जीत दिलाने में भूमिका निभाई थी और वह फिर से यह प्रदर्शन दोहराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

उनादकट ने यहां जारी बयान में कहा, ‘‘पिछले सत्र में होव में हमने लीस्टरशर के खिलाफ आखिरी दिन रोमांचक जीत दर्ज की थी और तब मुझे काउंटी क्रिकेट में अपनेपन का एहसास हुआ था। पहले सत्र में मेरा प्रदर्शन अच्छा रहा था और मैं फिर से अपनी काउंटी टीम से जुड़ने को लेकर उत्साहित हूं।''

उनादकट काउंटी चैंपियनशिप में खेलने से पहले इंडियन प्रीमियर लीग में सनराइजर्स हैदराबाद की तरफ से खेलेंगे।

मुख्य कोच मूसा ने अंडर-23 खिलाड़ियों से कहा, सीनियर टीम की शैली से खेलो

नई दिल्ली
 भारत की अंडर-23 फुटबॉल टीम के मुख्य कोच नौशाद मूसा ने अपने खिलाड़ियों को स्पष्ट संदेश देते हुए सीनियर टीम के लक्ष्यों के अनुरूप खेलने की महत्ता पर जोर दिया ताकि उन्हें देश के लिए खेलने में कोई परेशानी नहीं हो। भारत की अंडर-23 टीम 22 और 25 मार्च को कुआलालंपुर में दो अभ्यास मैच में मलेशिया से भिड़ेगी जिसके लिए टीम यहां शिविर में तैयारी में जुटी है।

मूसा ने 'एआईएफएफ डॉट कॉम' से कहा, ''हमारे लिये यह देखना अहम है कि सीनियर टीम क्या चाहती है और हमें इसी के अनुसार खेलना चाहिए। ये ही खिलाड़ी आखिर सीनियर टीम में जायेंगे और खेलेंगे।’’ उन्होंने कहा, ''हमारे लिए इस समय सबसे महत्वपूर्ण चीज लड़कों को यह बताना है कि हम किस तरह से खेलना चाहते हैं ताकि वे पिच पर इसी तरह का खेल दिखा सकें।’’

भारत अंडर-23 संभावित खिलाड़ी इस प्रकार हैं:

गोलकीपर: अर्श अनवर शेख, प्रभसुखन सिंह गिल और विशाल यादव।

डिफेंडर: विकास युमनाम, चिंगंबम शिवाल्डो सिंह, होर्मिपम रुइवा, नरेंद्र, रॉबिन यादव और संदीप मंडी।

मिडफील्डर: अभिषेक सूर्यवंशी, ब्रिसन फर्नांडिस, मार्क जोथनपुइया, मोहम्मद ऐमेन, फिजाम सनाथोई मीतेई, थोइबा सिंह मोइरांगथेम और विबिन मोहनन।

फॉरवर्ड: अब्दुल रबीह, गुरकीरत सिंह, इरफ़ान यदवाड, इसाक वनलालरुआतफ़ेला, खुमानथेम निन्थोइंगनबा मीतेई, मोहम्मद सानन, पार्थिब सुंदर गोगोई, समीर मुर्मू, शिवशक्ति नारायणन और विष्णु पुथिया वलप्पिल।

 

हॉकी मणिपुर ने सीनियर महिला राष्ट्रीय चैम्पियनशिप के क्वार्टरफाइनल के लिए क्वालीफाई किया

पुणे
हॉकी मणिपुर ने यहां 14वीं हॉकी इंडिया सीनियर महिला राष्ट्रीय चैम्पियनशिप 2024 के पूल जी मैच में उत्तराखंड को 11-2 से हराकर क्वार्टरफाइनल में प्रवेश किया।

कर्नाटक ने पूल जी के एक अन्य मैच में दादर एवं नगर हवेली और दमन एवं दीव हॉकी को 13-0 से हरा दिया। मंगलवार को ग्रुप चरण का समापन हुआ।

सभी क्वार्टरफाइनल 20 मार्च को होंगे जिसमें पहले मध्य प्रदेश का सामना बंगाल से होगा जबकि मेजबान महाराष्ट्र की भिड़ंत दूसरे क्वार्टरफाइनल में मणिपुर से होगी।

तीसरे अंतिम आठ मुकाबले में झारखंड का सामना मिजोरम से होगा जबकि चौथे क्वार्टरफाइनल में हरियाणा की टीम ओडिशा के सामने होगी। मणिपुर की यह तीन मैच में तीसरी जीत थी जिससे टीम पूल जी में शीर्ष पर रही।

 

 

 

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button