देशधर्म/ज्योतिषमध्यप्रदेश

बाबा श्यामदास माधवदास जी के 52 वें बरसी महोत्सव में हुआ संतो का सम्मान

प्रदेश उपाध्यक्ष का साफा एवं शाल पहनाकर व श्रीफ ल स्मृति चिन्ह देकर किया सम्मान

Realindianews.com
संतों की नगरी कंवर नगर कॉलोनी स्थित मध्य प्रदेश के सतना शहर में संतों की नगरी कंवर नगर कॉलोनी स्थित सिंधी कैम्प में स्थापित बाबा श्याम दास-बाबा माधवदास दरबार में भाई राजकुमार जग्यासी जी के सानिध्य में बाबा श्यामदास बाबा माधवदास जी का 52 वॉ वर्सी महोत्सव शनिवार 3 दिसंबर को बड़ी धूमधाम व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर जिले के प्रबुध्द संतों का सम्मान किया गया।
सेवादारी संजय वाधवानी ने बताया इस महोत्सव अवसर पर महंत स्वामी खिम्यादास जी राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिल भारतीय सिन्धु संत समाज, स्वामी हंसदास जी उदासी रीवा राष्ट्रीय सचिव, एवं महंत स्वामी ईश्वरदास उदासीन जी प्रदेश उपाध्यक्ष का साफा एवं शाल पहनाकर व श्रीफ ल स्मृति चिन्ह देकर सम्मान किया गया।
संतों का हुआ सम्मान
सम्मान अवसर पर महंत स्वामी संतोखदास महंत स्वामी पुरुषोत्तमदास जी शीतलदास जी भाई किशोरदास जी ब्राह्मण समाज से पंडित घनश्याम दास शर्मा प्रशांत श्रगी नरेंद्र शर्मा भाई विजय जग्यासी मुरलीधर जग्यासी अशोक आहूजा जी संत समानाराम पंडित रामचंद्र शर्मा भाई पहलाद जी अभय मुनि राजा, प्रेम मुनि जैकी, का भी माल्यार्पण कर सम्मान किया गया। इस शुभ अवसर पर विवाह के पवित्र बंधन में बंधने पर फोटो जर्नलिस्ट रवि आरेख का स्पत्निक संतसमाज ने शाल पहनाकर नवदंपति को दाम्पत्य जीवन सुखमय का आशीर्वाद दिया।
भंडारे का लिया प्रसाद
वर्सी महोत्सव के अवसर पर प्रात: से ही दरबार में धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया एवं दोपहर को संतों का प्रतिभोज एवं आम भंडारे का आयोजन किया गया जिसमें सैकड़ों की तादाद में भक्तगणों ने भंडारे का प्रसाद ग्रहण किया।
इनकी रही उपस्थिति
तरुण जग्यासी मयूर जग्यासी विनोद गेलानी, अरूण जग्यासी हरिराम जीवानी, सेवक खटवानी, हीरा गंदेजा ज्ञान खटवानी, दिलीप सोनी, कन्हैया लाल पोहानी, ओम शामनानी, चेतन मंगलानी, नारायण दास गुलाबी, रंजीत सेनानी, अमित संगतवाणी रूपचंद छुटानी, संजय बसंतानी, दिलीप आहूजा, टिंकू पंजाबी, अशोक तीर्थ वाणी ,प्रदीप भगत, रुपेश मेंहरचंदानी, भरत आहूजा, गिरधर खटवानी, रामचंद्र डुलानी, गंगाराम सचदेव, रतू भाऊ, शंकर लाल आहूजा, कैलाश बसंतानी, किशोर श्याम नानी , राजू संगत वाणी, गोलू जगियासी, द्वारकादास स्टील, राजकुमार बजाज, हरीश खटवानी, जानी शामनानी, परु मंघनानी एवं सैकड़ों की तादाद में मातृशक्ति प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button