खेल-जगत

AFG ने पीएनजी को सात विकेट से हरा सुपर 8 में जगह की पक्की , न्यूजीलैंड टी20 विश्व कप से बाहर

तारोबा

आईसीसी मेन्स टी20 वर्ल्ड कप 2024 के मैच नंबर-29 में अफगानिस्तान ने पापुआ न्यू गिनी (PNG) को सात विकेट से हरा दिया. 14 जून (शुक्रवार) को तारोबा के ब्रायन लारा स्टेडियम में खेले गए इस मैच में PNG ने अफगानिस्तान को जीत के लिए 96 रनों का टारगेट दिया था, जिसे उसने 29 गेंद बाकी रहते हासिल कर लिया.

न्यूजीलैंड का सपना चकनाचूर

इस जीत के साथ ही अफगानिस्तान की टीम ने सुपर 8 में जगह बना ली है. जबकि न्यूजीलैंड की टीम बाहर हो गई है. ग्रुप-C से वेस्टइंडीज की टीम पहले ही सुपर 8 में जगह बना चुकी है. इसके अलावा भारत, ऑस्ट्रेल‍िया और साउथ अफ्रीका भी प्लेऑफ में पहुंच चुकी है. यानी अब तक सुपर 8 में पांच टीमें पहुंच चुकी हैं और केवल तीन स्पॉट बचे हैं.

इस मैच में अफगानिस्तान के लिए गुलबदीन नायब ने 36 गेंदों पर नाबाद 49 रन बनाए, जिसमें चार चौके और दो छक्के शामिल रहे. जबकि मोहम्मद नबी 16 रन पर नॉटआउट रहे. विकेटकीपर बल्लेबाज रहमानुल्लाह ने 11 और अजमतुल्लाह उमरजई ने 13 रनों का योगदान दिया. पापुआ न्यू गिनी के लिए एली नाओ, सेमो कामिया और नॉर्मन वानुआ ने एक-एक विकेट लिया.

PNG के चार बल्लेबाज हुए रन आउट

इससे पहले टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी पापुआ न्यू गिनी की पूरी टीम पूरे 20 ओवर्स भी नहीं खेल पाई. पीएनजी ने 19.5 ओवरों में 95 रन बनाए. विकेटकीपर बल्लेबाज किप्लिन डोरिगा ने सबसे ज्यादा 27 रन बनाए. इसके अलावा एली नाओ और टीनो उरा ही डबल डिजिट में पहुंच सके. अफगानिस्तान के लिए फजलहक फारूकी ने सर्वाधिक तीन विकेट चटकाए. वहीं नवीन उल हक को दो, जबकि नूर अहमद को एक विकेट मिला. पीएनजी के चार बल्लेबाज रनआउट हुए.

टी20 में अफगानिस्तान की सबसे बड़ी जीत (शेष गेंदों के आधार पर)
73 बनाम आयरलैंड, दुबई, 2017
59 बनाम श्रीलंका, दुबई, 2022
32 बनाम जिम्बाब्वे, शारजाह, 2018
29 बनाम पापुआ न्यू गिनी, तारोबा, 2024
16 बनाम यूएई, एडिनबर्ग, 2015

टी20 वर्ल्ड कप में 100 या उससे कम के ऑलआउट स्कोर
9* – 2024
8- 2014, 2021
4- 2010
3- 2007, 2009, 2012
2- 2016
1- 2022

अफगानिस्तान के लिए 50 या उससे ज्यादा विकेट (टी20)
142 – राशिद खान
95 – मोहम्मद नबी
59 – मुजीब उर रहमान
50 – नवीन-उल-हक

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button