मध्यप्रदेश

मध्य प्रदेश में सबसे अधिक फर्जी गरीब

एक साल में 14 लाख 24 हजार फर्जी राशन कार्ड किए रिजेक्ट

भोपाल, Realindianews.com । गरीब परिवारों को निशुल्क खाद्यान्न उपलब्ध कराने के लिए राज्य और केन्द्र सरकार कई योजनाएं संचालित कर रहे हैं। गरीबों को मिलने वाले मुफ्त राशन में कई ऐसे धनाड्य लोग राशन ले रहे हैं। देश भर में फर्जी गरीब बनकर राशन लेने वाले लोग एमपी में पकड़े गए हैं। खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग ने बीते एक साल 2021 में देश में सबसे ज्यादा 14 लाख 24 हजार 115 फर्जी राशन कार्ड निरस्त किए गए हैं।
तीन साल पहले यूपी अब एमपी ने की फर्जी राशन कार्ड धारियों पर कार्रवाई
खाद्य एवं नागरिक उपभोक्ता विभाग द्वारा लोकसभा में दी गई जानकारी के मुताबिक तीन साल पहले यानि साल 2019 में देश में सबसे ज्यादा 41,52,273 फ र्जी राशन कार्ड उत्तरप्रदेश में कैंसिल किए गए थे। लेकिन एक साल बाद ही मप्र ने इस मामले में बड़ा एक्शन लिया और साल 2021 में 14 लाख 24 हजार 115 राशन कार्ड निरस्त किए हैं।
इन पांच राज्यों में निरस्त हुए सबसे ज्यादा फ र्जी राशनकार्ड
राज्य 2019 2020 2021
मध्यप्रदेश 61,265 1,65,829 14,24,115
उत्तरप्रदेश 41,52,273 8,54,025 4,15,259
राजस्थान 72,276 5,80,241 1,35,283
केरल 2,543 52,475 1,04,511
कर्नाटक 1,09,312 31,753 42,558
भोपाल में 40 राशन दुकानें हुई सस्पेंड
राशन वितरण में गड़बड़ी करने पर राजधानी भोपाल में सरकारी उचित मूल्य की करीब 40 राशन दुकानें सस्पेंड की गई हैं। अकेले भोपाल में पिछले साल 40,000 नाम बीपीएल की लिस्ट से काटे गए हैं। इनमें करीब 3,26,000 परिवार और 1,38,000 सदस्य बीपीएल से बाहर किए गए हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button