जम्मू-कश्मीर पुलिस ने हिजबुल कमांडर तालिब को किया गिरफ्तार
टारगेट किलिंग में शामिल 47 मॉड्यूल तबाह

जम्मू-कश्मीर, Realindianews.com. जम्मू-कश्मीर पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। पुलिस ने हिजबुल मुजाहिदीन का कमांडर तालिब हुसैन को बेंगलुरु से जिंदा गिरफ्तार किया है। वह आतंकियों की लिस्ट में शामिल था। 17 राष्ट्रीय राइफल्स और जम्मू-कश्मीर पुलिस के जॉइंट ऑपरेशन में यह सफलता मिली। हिजबुल मुजाहिदीन ने किश्तवाड़ इलाके में नए सिरे से भर्ती करके अपने कैडर को फिर से संगठित करना और मजबूत करना शुरू कर दिया था। दिलबाग सिंह ने बताया कि तालिब किश्तवाड़ में काफी समय से एक्टिव था। वह आजकल बेंगलुरु में छिपकर रहता था। हमारी टीमें वहां गईं और इसे पकड़कर लाईं। इसका पकड़ा जाना बड़ी कामयाबी इसलिए है क्योंकि राजौरी-पुंछ में यह आतंकी दोबारा सक्रिय होने लगा था। तालिब के अरेस्ट होने के बाद वहां अमन रहेगा। पिछले दिनों हुई टारगेट किलिंग की घटनाओं पर दिलबाग सिंह ने कहा- माहौल शांत हो रहा है, टारगेट किलिंग के पीछे जो लोग हैं उनकी पहचान हो चुकी है, उन पर कार्रवाई होनी है। जो आतंकी मॉड्यूल्स हैं उन पर कार्रवाई हो रही है। अब तक ऐसे 47 मॉड्यूल्स पर कार्रवाई की है। जो सिलेक्टिव किलिंग में शामिल थे, एक्टिवली शामिल थे उनमें से ज्यादातर मारे जा चुके हैं। जो कोर सेक्टर में थे जैसे वैपन पहुंचाना, वारदात के बाद बाइक पर भागने में मदद करना। साल के पिछले 5 महीनों के दौरान 47 मॉड्यूल तबाह किए हैं। इस तरह के और लोगों की पहचान जारी है उन पर भी सख्त कार्रवाई की जाएगी।