
भोपाल, Realindianews.com. मंगलवार 1 मार्च को महाशिवरात्रि है। इस साल महाशिवरात्रि पर पंचग्रही योग बन रहा है। 1 मार्च को बुध, शुक्र, मंगल, शनि और चंद्र मकर राशि में रहेंगे। सूर्य-गुरु कुंभ राशि में रहेंगे। इस बार शिवरात्रि मंगलवार को मनाई जाएगी और इस वार का कारक ग्रह मंगल मकर में उच्च का रहेगा। शनि खुद की मकर राशि में रहेगा। बुध-शुक्र भी मित्र राशि में रहेंगे।
ज्योतिषाचार्य पं.मोहनलाल के मुताबिक मकर राशि में चंद्र और शनि का योग होने से विषयोग बनेगा। इस दिन धनिष्ठा नक्षत्र रहेगा। इस नक्षत्र का स्वामी मंगल ग्रह है। महाशिवरात्रि पर बन रहे इन योगों की वजह से मंहगाई में बढ़ोतरी हो सकती हैए देश की सीमा पर तनाव जैसे हालात बन सकते हैंए प्रकृतिक घटनाएं होने की संभावनाएं बन रही हैं। जनता में सरकार के लिए असंतोष रहेगा।
क्यों मनाते हैं महाशिवरात्रि
पं. मोहन लाल के मुताबिक शिवपुराण में बताया गया है कि फाल्गुन मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि की रात में भगवान शिव अग्रि स्तंभ के रूप में ब्रह्मा जी और विष्णु जी के सामने प्रकट हुए थे। उस समय आकाशवाणी हुई थी कि इस तिथि की रात में जागकर जो भक्त मेरे लिंग रूप का पूजन करेगाए वह अक्षय पुण्य प्राप्त करेगा।