चीन,Realindianews.com भारत सरकार ने एक बार फिर चीन के ऊपर डिजिटल स्ट्राइक की है। दरअसल, सरकार ने 54 स्मार्टफोन ऐप्स को देश में बैन कर दिया है। इन सभी ऐप्स से भारत की सुरक्षा के लिए खतरा पैदा हो रहा था। बैन किए गए ऐप्स में पॉपुलर गेम गरेना फ्री फायर और ऐपलॉक ऐप भी शामिल है। इससे पहले जून 2020 में भारत ने देश की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए कई सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म जैसे कि टिकटॉक, वीचैट और हैलो सहित 59 चीनी मोबाइल ऐप्स को बैन किया था।
सरकार ने जो नए 54 ऐप्स बैन किए हैं उनकी पूरी लिस्ट सामने नहीं है। इन 11 ऐप्स के नामों को खुलासा हुआ।
1. स्वीट सेल्फी
2. ब्यूटी कैमरा- सेल्फी कैमरा
3. इक्वलाइजर और बास बूस्टर
4. सेल्सफोर्स एंट के लिए कैमकार्ड
5. आइसोलैंड 2- एशेज ऑफ टाइम लाइट
6. वीवा वीडियो एडिटर
7. टेनसेंट एक्सरिवर
8. ओनमोजी चेस
9. ओनमोजी एरिना
10. ऐपलॉक
11. डुअल स्पेस लाइट
पॉपुलर स्मार्टफोन गेम गरेना फ्री फायर को पहले ही गूगल प्ले स्टोर और एपल ऐप स्टोर से हटा दिया गया है। ऐसे में माना जा रहा है कि ये भी इस लिस्ट का हिस्सा हो सकता है। हालांकि इस मामले में अब तक गेम के डिस्ट्रीब्यूटर गरेना इंटरनेशनल ने कोई कमेंट नहीं किया है।