दौसा-राजस्थान में नाबालिग से दुष्कर्म के आरोपी पकड़वाने सौंपा मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन
दौसा.
दौसा में बैजूपाड़ा थाना इलाके में बीते दिनों हुए नाबालिग से सामूहिक दुष्कर्म मामले में अब तक कोई गिरफ्तारी नहीं होने से पुलिस पर आरोप लगाने का सिलसिला शुरू हो गया है। दौसा पुलिस अधीक्षक रंजीता शर्मा ने आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए उन पर इनाम भी घोषित कर दिया है। साथ ही आरोपियों की तलाश में पुलिस लगातार छापेमारी भी कर रही है लेकिन अब तक कोई सफलता नहीं मिल पाई है।
उधर, नाबालिग के साथ सामूहिक दुष्कर्म मामले को लेकर रविवार को ब्राह्मण समाज बांदीकुई ने श्री राष्ट्रीय परशुराम सेना संघ के बैनर तले मुख्यमंत्री के नाम बांदीकुई तहसीलदार धर्मेन्द्र मीणा को ज्ञापन सौंपा। राष्ट्रीय अध्यक्ष नेहा चतुर्वेदी ने बताया कि विगत 25 मई को उपखंड के बैजूपाड़ा में समाज की नाबालिग बच्ची के साथ कुछ नामजद आरोपियों द्वारा सामूहिक दुष्कर्म करने का मामला दर्ज कराया था लेकिन मामले में अब तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है। आरोपी खुले में घूम रहे हैं और पीड़िता सहित उसके परिवार को जान से मारने की धमकी दी जा रही है। पीड़िता व उसके परिवार को सुरक्षा मुहैया कराई जाने और आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार किए जाने को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा गया है और 7 दिनों के अंदर गिरफ्तारी करने का अल्टीमेटम दिया है।