अमेरिका को लगा 832 करोड़ रुपए का झटका, लड़ाकू विमान F-35 क्रैश
वॉशिंगटन
अमेरिका का बेहद उन्नत और ताकवर फाइटर जेट एफ-35 क्रैश हो गया है। न्यू मैक्सिको के अल्बुकर्क एयरपोर्ट पर ये हादसा हुआ है। दुर्घटनाग्रस्त हुए एफ-35 फाइटर जेट का पायलट इस हादसे में घायल हुआ है। सीबीएस न्यूज ने अमेरिकी रक्षा विभाग के दो अधिकारियों के हवाले से कहा कि ये विकासात्मक मॉडल जेट था, जिसकी कीमत 135 मिलियन डॉलर की है। ये जेट अल्बुकर्क से 1100 किलोमीटर दूर दक्षिणी कैलिफोर्निया में एडवर्ड्स वायु सेना बेस के रास्ते में था। दुर्घटना किर्टलैंड वायु सेना बेस पर ईंधन भरने के बाद स्थानीय समय के अनुसार दोपहर 1.50 बजे के आसपास हुई।
रिपोर्ट के मुताबिक, फाइटर जेट अल्बुकर्क में इंटरनेशनल सनपोर्ट के पास गिरा। हादसे के बाद विमान से बाहर निकलने में कामयाब रहा पायलट होश में था और उसे यूनिवर्सिटी ऑफ न्यू मैक्सिको अस्पताल ले जाया गया। अल्बुकर्क फायर रेस्क्यू के प्रवक्ता लेफ्टिनेंट जेसन फेजर ने बताया है कि हादसे के बाद उन्होंने सफलतापूर्वक आग पर काबू पा लिया है। हादसे के सोशल मीडिया पर पोस्ट किए गए वीडियो में सड़क के किनारे एक खेत में जल रहे विमान के मलबे को देखा जा सकता है, अग्निशमनकर्मी आग बुझाने की कोशिश करते दिख रहे हैं।
ये फाइटर जेट दुनिया के 10-12 देशों में इस्तेमाल किया जाता है. अमेरिकी सेना ने कहा कि हादसे की जांच चल रही है. इससे ज्यादा जानकारी शेयर नहीं की गई है. पिछले साल अमेरिका को ऐसे कई हादसों से झटके लगे थे. इससे पहले तीन हादसों में ऑस्ट्रेलिया में एक वी-22बी ऑस्प्रे टिल्ट्रोटर एयरक्राफ्ट ट्रेनिंग के दौरान क्रैश कर गया था.
इस हादसे में तीन यूएस मरीन मारे गए थे. इसके बाद सैन डिएगो में ट्रेनिंग फ्लाइट के दौरान मरीन कॉर्प्स का पायलट कॉम्बैट जेट क्रैश होने पर मारा गया था. फिर साउथ कैरोलिना का हादसा और उसके बाद अब ये न्यू मेक्सिको में फाइटर जेट का क्रैश होना. अमेरिका को लगातार इनके डिफेंस सेक्टर में नुकसान हो रहा है.
ये फाइटर जेट इतना जरूरी क्यों है?
अमेरिका के लापता फाइटर जेट का पूरा नाम है F-35 लाइटनिंग 2. यह हर मौसम में उड़ान भरने वाला स्टेल्थ मल्टीरोल कॉम्बैट एयरक्राफ्ट है. यह एयरसुपीरियरिटी और स्ट्राइक मिशन के लिए बनाया गया है. यह इलेक्ट्रॉनिक वॉरफेयर, जासूसी, सर्विलांस, रीकॉन्सेंस जैसे मिशन को भी पूरा कर सकता है.
इसके तीन वैरिएंट मौजूद हैं- पहला कन्वेंशनल टेक-ऑफ एंड लैंडिंग (CTOL). इसे F-35A कहते हैं. दूसरा है शॉर्ट टेक-ऑफ एंड वर्टिकल लैंडिंग (STOVL). इसे F-35B कहते हैं. तीसरा है- कैरियर बैस्ड. यानी F-35C. इसे अमेरिका का लॉकहीड मार्टिन कंपनी बनाती है.
गति और छिपकर हमला इसकी ताकत
इसे एक ही पायलट उड़ाता है. लंबाई 51.4 फीट, विंगस्पैन 35 फीट और ऊंचाई 14.4 फीट है. अधिकतम गति 1976 KM/घंटा है. कॉम्बैट रेंज 1239 KM है. अधिकतम 50 हजार फीट की ऊंचाई तक जा सकता है. इसमें 4 बैरल वाली 25 मिमी की रोटरी कैनन लगी है. जो एक मिनट में 180 गोलियां दागती है.
इसमें चार अंदरूनी और छह बाहरी हार्डप्वाइंट्स हैं. हवा से हवा, हवा से सतह, हवा से शिप और एंटी-शिप मिसाइलें तैनात की जा सकती है. इसके अलावा चार तरीके के बम लगाए जा सकते हैं.
अल्बुकर्क मेयर का भी आया बयान
अल्बुकर्क के मेयर टिम केलर ने सोशल मीडिया पर एक बयान में कहा कि वह हादसे पर उनको दुख है और वह पायलट के लिए दुआ करते हैं। घटनास्थल पर पहुंचकर त्वरित कार्रवाई के लिए उन्होंने संबंधित एजेंसियों के कर्मियों की तारीफ की है। अल्बुकर्क के दक्षिणी किनारे पर स्थित किर्टलैंड एयर फोर्स बेस 377वें एयर बेस विंग का घर है।
न्यूयॉर्क पोस्ट ने बताया है कि न्यू मैक्सिको में पिछले दो महीनों में किसी सैन्य विमान से जुड़ी यह दूसरी दुर्घटना है। इसी साल अप्रैल में एक एफ-16 फाइटिंग फाल्कन राज्य के दक्षिणी हिस्से में होलोमन एयर फोर्स बेस के पास एक दूर के इलाके में गिर गया था।