टेक्नोलॉजी

OnePlus 12 जल्द ही नए रंगों में उपलब्ध: देखें नई पेशकश

वनप्लस 12 जल्द ही एक नए रंग में नजर आने वाला है। जनवरी में लॉन्च के वक्त सिर्फ दो ही रंग, फ्लोई एमराल्ड और सिल्की ब्लैक, विकल्प थे। तो अब लगता है वनप्लस एक और धमाका करने को तैयार है। कंपनी ने हाल ही में एक्स पर एक तस्वीर शेयर की है, जिसमें आने वाले नए रंग की झलक दिखाई दे रही है। कैप्शन में लिखा है 'अब और भी दमदार ____ रंग में.' आप भी कमेंट में दोषी लगे कि ये कौनसा रंग हो सकता है. तो क्या आप OnePlus 12 के नए अवतार को देखने के लिए तैयार हैं? टीजर इमेज में कैमरे का हिस्सा सिल्वर कलर में नजर आ रहा है। रिपोर्ट्स की मानें तो ये वही सफेद रंग हो सकता है जो अभी सिर्फ चीन में ही मिलता है। अगर आप ग्लोबली लॉन्च का इंतजार कर रहे होते। हो सकता है कि फोन सिल्वर कलर में आए. वनप्लस 12

वनप्लस 12 में 6.82 इंच का कर्व्ड 2K OLED प्रोXDR डिस्प्ले है जिसका रिजॉल्यूशन 3168×1440 QHD+ है और रिफ्रेश रेट 120Hz है। डिस्प्ले 4500 निट्स की उच्चतम चमक प्रदान करता है. वनप्लस 12 क्वालकॉम कम्पार्टमेंट 8 जेन 3 प्रोसेसर द्वारा संचालित है, जिसे 16GB तक LPDDR5x रैम और 512GB UFS 4.0 स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है। फोन को गर्म होने से बचाने के लिए, इसमें 9140mm² क्रायो-वेलोसिटी वीआईएस (वाष्प कक्ष) कूलिंग सिस्टम है। वनप्लस 12 कैमरा

वनप्लस 12 फोन में पीछे की तरफ तीन कैमरों का चौथा जेनरेशन हैसलब्लैड सिस्टम है। मेन कैमरा 50MP का Sony LYT-808 सेंसर है जो इमेज को स्थिर रखने में मदद करता है (OIS)। दूसरा कैमरा 64MP का OmniVision OV64B सेंसर है जो दूर की तस्वीरों को 3 गुना ज्यादा करीब ला सकता है (OIS के साथ 3x पेरिस्कोप ज़ूम लेंस)। तीसरा कैमरा 48MP का Sony IMX581 सेंसर है. वनप्लस 12 बैटरी

वनप्लस 12 में सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए 32MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है। साथ ही, शानदार पेट्रेट फोटोज के लिए Hasselblad Portrait मोड भी है। दमदार कमाई के लिए इसमें 5400mAh की बैटरी है जो 100W की SUPERVOOC फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। कंपनी का दावा है कि ये फोन मात्र 26 मिनट में 1% से 100% चार्ज हो जाता है। इसके अलावा, ये फोन 50W की AIRVOOC वायरलेस कनेक्टिविटी को भी सपोर्ट करता है

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button