IPL में कोलकाता नाइट राइडर्स कई बादशाहत कायम, सनराइजर्स हैदराबाद को करारी शिकस्त दी
चेन्नई
श्रेयस अय्यर की कप्तानी में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने धमाल मचा दिया है. उसने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 का फाइनल मुकाबला अपने नाम कर तीसरा खिताब जीत लिया है. यह मैच रविवार (26 मई) को चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में खेला गया, जो एकतरफा रहा.
फाइनल में पैट कमिंस की कप्तानी वाली सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) टीम को केकेआर के हाथों 8 विकेट से शर्मनाक हार झेलनी पड़ी. इस मैच में हैदराबाद टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 114 रनों का आसान टारगेट दिया था.
इसके जवाब में केकेआर टीम ने 2 विकेट गंवाकर 10.3 ओवरों में ही मुकाबला और खिताब अपने नाम कर लिया. टीम के लिए वेंकटेश अय्यर ने 26 गेंदों पर 52 रनों की नाबाद आतिशी पारी खेली. जबकि रहमानुल्लाह गुरबाज ने 32 गेंदों पर 39 रन बनाए. हैदराबाद के लिए पैट कमिंस और शाहबाज अहमद ने 1-1 विकेट लिया.
2012 और 2014 में भी खिताब जीत चुकी KKR
बता दें कि KKR ने इससे पहले 2012 और 2014 IPL सीजन के फाइनल में एंट्री की थी और दोनों ही बार गौतम गंभीर की कप्तानी में खिताब जीता था. इसके बाद 2021 सीजन में ओएन मोर्गन की कप्तानी में फाइनल में पहुंचे थे, तब चेन्नई सुपर किंग्स के हाथों हार मिली थी. यह केकेआर टीम का चौथा फाइनल रहा, जिससे अपने नाम कर कोलकाता ने तीसरा खिताब जीत लिया है.
दूसरी ओर सनराइजर्स हैदराबाद है, जिसने अब तक एक ही बार खिताब जीता है. उसने डेविड वॉर्नर की कप्तानी में 2016 सीजन जीता था, तब फाइनल में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को हराया था. 2009 में भी हैदराबाद टीम ने खिताब जीता था, लेकिन तब उसका नाम डेक्कन चार्जर्स था और फ्रेंचाइजी के मालिक (गायत्री रेड्डी) भी अलग ही थे.
कोलकाता की पारी का स्कोरकार्ड: (114/2, 10.3)
बल्लेबाज | रन | गेंदबाज | विकेट पतन |
सुनील नरेन | 6 | पैट कमिंस | 1-11 |
रहमानुल्लाह गुरबाज | 39 | शाहबाज अहमद | 2-102 |
हैदराबाद टीम ने फाइनल में बनाया शर्मनाक रिकॉर्ड
मुकाबले में हैदराबाद टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया, जो गलत साबित हुआ. टीम की शुरुआत बेहद खराब रही और वो 18.3 ओवर में 113 रन बनाकर ढेर हो गई. इसके साथ ही हैदराबाद टीम ने एक शर्मनाक रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया है.
हैदराबाद टीम IPL इतिहास के किसी भी फाइनल मुकाबले में सबसे छोटा स्कोर बनाने वाली टीम बन गई है. उसने चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. चेन्नई टीम ने इससे पहले 2013 फाइनल में मुंबई इंडियंस के खिलाफ 9 विकेट पर 125 रन बनाए थे. यह मैच ईडन गार्डन्स में हुआ था.
IPL फाइनल में सबसे छोटे स्कोर का रिकॉर्ड
113 – SRH vs KKR, चेन्नई, 2024 *
125/9 – CSK vs MI, कोलकाता, 2013
128/6 – RPS vs MI, हैदराबाद, 2017
129/8 – MI vs RPS, हैदराबाद, 2017
स्टार्क-हर्षित के साथ रसेल की गेंदबाजी का कहर
मौजूदा फाइनल मुकाबले में केकेआर टीम के गेंदबाज पूरी तरह हावी नजर आए. उनके सामने हैदराबाद टीम के बल्लेबाजों की एक नहीं चली. कोलकाता के खिलाफ मैच में SRH टीम के कप्तान पैट कमिंस ने 24 और एडेन मार्करम ही सबसे ज्यादा 20 रन बना सके हैं.
उनके अलावा कोई भी बल्लेबाज 20 रनों का आंकड़ा नहीं छू सके. उनके बाद हेनरिक क्लासेन ने 16 रन बनाए. जबकि केकेआर टीम के लिए तेज गेंदबाज आंद्रे रसेल ने 3 विकेट झटके. जबकि मिचेल स्टार्क और हर्षित राणा ने 2-2 विकेट लिए. वैभव अरोड़ा, सुनील नरेन और वरुण चक्रवर्ती को 1-1 विकेट मिला.
हैदराबाद की पारी का स्कोरकार्ड: (113 रन, 18.3 ओवर)
बल्लेबाज | रन | गेंदबाज | विकेट पतन |
अभिषेक शर्मा | 2 | मिचेल स्टार्क | 1-2 |
ट्रेविस हेड | 0 | वैभव अरोड़ा | 2-6 |
राहुल त्रिपाठी | 9 | मिचेल स्टार्क | 3-21 |
नीतीश रेड्डी | 13 | हर्षित राणा | 4-47 |
एडेन मार्करम | 20 | आंद्रे रसेल | 5-62 |
शाहबाज अहमद | 8 | वरुण चक्रवर्ती | 6-71 |
अब्दुल समद | 4 | आंद्रे रसेल | 7-77 |
हेनरिक क्लासेन | 16 | हर्षित राणा | 8-90 |
जयदेव उनादकट | 4 | सुनील नरेन | 9-113 |
पैट कमिंस | 24 | आंद्रे रसेल | 10-113 |
हैदराबाद के खिलाफ KKR का पलड़ा भारी
हैदराबाद के खिलाफ कोलकाता टीम का पलड़ा हमेशा ही भारी रहा है. दोनों टीमों के बीच अब तक 28 मुकाबले खेले गए, जिसमें से केकेआर ने 19 मैच अपने नाम किए. जबकि 9 में हैदराबाद को जीत मिली है.
हैदराबाद Vs कोलकाता हेड-टु-हेड
कुल मैच: 28
कोलकाता जीता: 19
हैदराबाद जीता: 9