मतगणना के पूर्व एवं मतगणना दिवस पर विभिन्न कार्यों के लिए व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने 21 अधिकारियों को सौंपे दायित्व
उज्जैन
लोकसभा निवार्चन के अंतर्गत उज्जैन-आलोट संसदीय क्षेत्र की उज्जैन जिले की सातों विधानसभा क्षेत्रों की मतगणना मंगलवार 4 जून को प्रात: 8 बजे से इंदौर रोड़ स्थित शासकीय इंजिनियरिंग महाविद्यालय में तथा आलोट विधानसभा क्षेत्र की मतगणना शासकीय कला एवं विज्ञान महाविद्यालय रतलाम में संपन्न होगी। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री नीरज कुमार सिंह ने उज्जैन जिले की मतगणना के पूर्व एवं मतगणना दिवस पर विभिन्न कार्यों के लिए आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने हेतु 21 अधिकारियों को विभिन्न प्रकार के दायित्व सोंपे हैं। कलेक्टर ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिये हैं।
आदेश के तहत सौंपे गये दायित्वों से संबंधित नस्तियां अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी के माध्यम से प्रस्तुत करने हेतु पाबंध रहेंगे। समस्त अधिकारियों को सौंपे गये दायित्वों के निर्वहन हेतु सहयोगी के रूप में अपने-अपने विभाग या अन्य कार्यालयों पदस्थ अधिकारी-कर्मचारियों के आदेश नोडल अधिकारी मेन पावर मैनेजमेंट से जारी करवाएंगें। समस्त अधिकारियों को सौंपे गये दायित्वों के अतिरिक्त समय-समय पर सौंपे गये निर्वाचन संबंधित अन्य दायित्वों का भी निर्वहन करेंगे। जिन अधिकारियों को विभिन्न प्रकार के दायित्व सौंपे गये हैं उनसे संबंधित अद्यतन निर्देश, अनुदेश एवं मेन्यूअल आदि आयोग/मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी मध्यप्रदेश की वेबसाइट (eci.nic.in एवं ceomadhyapradesh.nic.in) से डाउनलोड कर गहन अध्ययन करें। सौंपे गये कार्यों में लापरवाही एवं विलंब की दशा में संबंधित अधिकारी के विरूद्ध लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 के प्रावधानों के तहत अनुशासनात्मक कार्यवाही की जायेगी। आदेश तत्काल प्रभावशील हो गये है।