धर्म/ज्योतिषमध्यप्रदेश

मध्य प्रदेश में बीस वर्षों से श्रीराम नवमी शोभायात्रा निकालने वाली संस्था ने सहयोगियों का किया सम्मान

भीड़ का नहीं बल्कि भाव का आयोजन है श्रीराम शोभायात्रा : उत्तम बैनर्जी

Realindianews.com
भोपाल। मध्य प्रदेश के सतना शहर में आयोजित हिंदू पर्व समन्वय समिति के तत्वावधान एवं सकल समाज के सहयोग से मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम के जन्मोत्सव पर आयोजित श्रीरामनवमी भव्य शोभायात्रा के सहयोगी संस्थाओं एवं समाजों का अभिनंदन समारोह श्री शंकर सभागार सरस्वती विद्यापीठ में संपन्न हुआ। इस अवसर पर मेहरशाह दरबार के पूज्य संत बाबा पुरुषोत्तम दास जी महाराज की विशेष उपस्थिति रही। अभिनंदन समारोह का शुभारंभ मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु श्री राम एवं केवट जी के चित्र पर माल्यार्पण एवं भारत माता के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन से हुआ। हिंदू पर्व समन्वय समिति के संयोजक लखनलाल केशरवानी, अध्यक्ष रामावतार चमड़िया, संयोजन समिति सदस्य उत्तम बनर्जी मंचासीन रहे। कार्यक्रम में उपस्थित सभी गणमान्य नागरिकों एवं मातृशक्ति ने विजय मंत्र कर सभागार को राममयी कर दिया। कार्यक्रम का सफल संचालन अनुराग गोस्वामी ने किया।

सामाजिक सद्भाव के साथ समृद्ध भारत की कल्पना को साकार कर रही है शोभायात्रा
समिति अध्यक्ष रामअवतार चमड़िया ने अपने स्वागत उद्बोधन में सामाजिक सद्भाव की पिछले 20 वर्षों की यात्रा का वर्णन किया। उन्होंने श्री रामनवमी शोभा यात्रा के सफल आयोजन के लिए समस्त समाज बंधुओं एवं कार्यकर्ताओं का अभिनंदन किया। शोभायात्रा प्रभारी हरिओम गुप्ता ने शोभायात्रा के प्रतिवेदन को प्रस्तुत करते हुए बताया कि यह वर्ष शोभायात्रा का 20 वां वर्ष रहा इसके लिए हमारी छोटी बड़ी 35 बैठकें हुई। 7 राम जागरण यात्राएँ हुई जिसमें वाहन रैली से 45 वार्ड में 80 किलोमीटर यात्रा संपन्न हुई।

मातृशक्ति ने निकाली वाहन रैली
एक सामूहिक बाजार भ्रमण हुआ चल समारोह में विभिन्न समाजों एवं सामाजिक जागरूकता की झाँकियाँ शामिल हुई। कुल समाज जाति बिरादरी उप जाति 69, सामाजिक,धार्मिक, व्यापारिक संस्थाएं 45, 3 अखाड़े, 3 गुरुद्वारा, 34 महिला संगठन, 24 युवा संगठन, 12 लोक कला समितियाँ एवं भजन मंडली आदि सम्मिलित हुई। रीवा, कटनी, पन्ना, मैहर, उचेहरा, अमरपाटन, रामपुर, नागौद, चित्रकूट, कोटर, मझगवाँ सहित गाँव गाँव से बड़ी संख्या में रामभक्त शोभायात्रा में एवं दर्शक के रूप में शामिल हुए। इस तरह 20 वीं श्रीरामनवमी शोभा यात्रा आप सबके के सहयोग से संपन्न हुई।

समाज के प्रति समिति की जिम्मेदारी बढ़ती जा रही
समिति के वरिष्ठ सदस्य उत्तम बनर्जी ने अपने सद्भावना संदेश में कहा कि जैसे-जैसे समन्वय समिति का आयोजन सफलता की बुलंदियों को छू रहा है, वैसे-वैसे ही समाज के प्रति समिति की जिम्मेदारी बढ़ती जा रही है। चार धाम की यात्रा किए बिना भारतवर्ष की परिक्रमा पूरी नहीं हो सकती वैसा ही रामनवमी चल समारोह का स्वरूप हो गया है। झांकी के रूप में या स्वागत सत्कार के रूप में विभिन्न समाज जाति- बिरादरी की सहभागिता के कारण पूरा भारत इस शोभायात्रा में दिखाई देता है। आज नगर के सभी रामभक्तों के प्रयास से हम दुनिया को यह कह सकते हैं कि एक लघु भारत का दर्शन करना हो तो हिंदू पर्व समन्वय समिति की शोभायात्रा का अवलोकन कर ले, सभी की इच्छा पूरी हो जाएगी। श्री उत्तमजी ने कहा कि रामनवमी या किसी शोभायात्रा में भीड़ एकत्रित करना बहुत आसान है, पर हम सब ने यह पहले दिन से ही ठान लिया था कि इस आयोजन को भीड़ का नहीं बल्कि भाव का आयोजन बनाएंगे। इसलिए अलग-अलग समाजों, संस्थाओं, जाति- बिरादरी पर अपना फोकस पहले दिन से ही रहा है। यही राम जी का संदेश भी है और यही रामनवमी शोभायात्रा का हेतु भी। यही कारण है कि अब रामनवमी का स्वरूप पूरे देश ही नहीं बल्कि विश्व में दिख रहा है। यह हमारे मन में रामत्व का विस्तार है।

संपूर्ण मानवता के लिए प्रेरणा है शोभायात्रा : पुरषोत्तम दास
अभिनंदन समारोह में मुख्य अतिथि की आसंदी से पूज्य मेंहर शाह दरबार के संत बाबा पुरुषोत्तम दास ने अपने आशीर्वचन में कहा कि बहुत ही पावन अवसर है कि हम अयोध्या जी में श्री रामलला जी की प्राण प्रतिष्ठा वर्ष में श्री रामनवमी शोभा यात्रा के 20 वर्ष पूर्ण कर रहे हैं। जिस प्रकार रामसेतु के निर्माण में सभी वानर, भालू मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु श्रीराम जी की प्रेरणा से छोटे-बड़े का भेद न करते हुए लगे थे, उसी प्रकार इस आयोजन में नगर के प्रत्येक संगठन अपनी भूमिका स्वप्रेरणा से निभाते हैं एवं समन्वय समिति की भूमिका अब वास्तव में केवल समन्वय की ही रह गई है। रामनवमी शोभायात्रा अब संपूर्ण नगर का आयोजन बन चुकी है। समन्वय समिति द्वारा जिस प्रकार संतों का सम्मान किया जाता है एवं नगर के हर संगठन को समभाव से देखते हुए समृद्ध भारत की कल्पना को साकार करने की दिशा में प्रयास किया जाता है, वह समस्त मानवता के लिए प्रेरणा का स्रोत है।

21वीं शोभायात्रा का भव्य लोकार्पण
अभिनंदन समारोह में 21वीं शोभायात्रा महोत्सव का भव्य लोकार्पण बाबा पुरुषोत्तम दास जी द्वारा भगवा पताका भेंट कर किया गया। इस अवसर पर संयोजन समिति सदस्य मणिकांत माहेश्वरी, इंजी.रमेश जैन,कमलजीत सिंह सेठी, हेमचंद्र जायसवाल, जितेंद्र जैन एवं सागर गुप्ता ने भगवा ध्वज लहराकर 21वीं शोभायात्रा में सभी समाजों एवं नगर के प्रत्येक परिवार के शत प्रतिशत सहभागिता का आह्वान किया।

सहयोगी संस्थाओं का सम्मान
समन्वय समिति सदस्य श्यामलाल गुप्ता ने बताया कि इस अवसर पर शोभायात्रा में जिन सामाजिक संस्थाओं ने चल समारोह में झांकी निकाली एवं अपनी समिति या समाज की ओर से स्वागत किया अथवा आयोजन की व्यवस्था प्रचार प्रसार में सहयोग किया, उन्हें स्मृति चिन्ह देकर अभिनंदन किया गया। दिव्य रथ में विराजमान श्री रामलला जी की जीवंत प्रतिमा को साकार करने वाले समर्थ शर्मा एवं सज्जाकार श्वेता अग्रवाल को विशेष रूप से सम्मानित किया गया।इस अवसर पर नगर के सभी समाज, जाति-बिरादरी, समाजसेवी संगठन, स्वयंसेवी संगठन, धार्मिक संस्थान, सहित सामाजिक समितियों का अभिनंदन किया गया।समारोह के समापन पर पूज्य मेहर शाह दरबार के सौजन्य से आयोजित सहभोज के साथ कार्यक्रम पूर्ण हुआ। इस अवसर पर विभिन्न समाजों एवं जाति-बिरादरी के लोग सामाजिक कार्यकर्ता व मातृशक्ति बड़ी संख्या में शामिल हुए।

सामाजिक संगठनों का किया सम्मान
इस दौरान सामाजिक व्यापारिक धार्मिक संगठनों का अभिनंदन विंध्य चेंबर ऑफ कॉमर्स, श्री रामानुज वैष्णव मंडल, वैश्य महासम्मेलन, शौर्य वाहिनी श्री गुरु द्वारा नानक दरबार पंजाबी एसोसिएशन श्री राम प्रखंड श्री कृष्ण प्रखंड श्री रामोत्सव आयोजन समिति खोवा मंडी विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल हिंदू उत्सव समिति श्री वन्दे मातरम् चौक योर्स यूथ फ्रेंड्स गायत्री शक्तिपीठ प्रजापति ब्रम्हाकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय अग्रवाल नवयुवक मंडल श्रीमती स्वेता अग्रवाल अमर ज्योति परिवार, ए के एस यूनिवर्सिटी, सक्षम स्वर्णकार समाज, अयोध्यावासी वैश्य समाज, अखिल भारतीय ,कचेर समाज, ताम्रकार समाज उपकार है हम, चौरसिया समाज , रजक समाज, पंडित गणेश प्रसाद मिश्र सेवा न्यास, कायस्थ समाज , केसरवानी नगर सभा, योगीनी बिग्रेड अय्यप्पा सेवा समिति, मांझी समाज, पहलवान विकास समिति खेरमाई अखाड़ा, श्री राम नाम झांकी, जयसवाल नवयुवक मंडल आरम्भ समिति, मानसी फाउंडेशन, कान्य कब्ज महिला मंडल, बंगाली कल्याण समिति साहू समाज, इनर व्हील क्लब उद्गम सार्थक समिति, श्रीअमर झूलेलाल सेवा मंडल श्री जनकपुरी विकास समिति पूर्व सैनिक सेवा समिति श्री राम दरबार मंदिर सुभाष पार्क बाबा जयगुरुदेव भक्त मंडल श्री नामदेव समाज विकास परिषद कसोधन वैश्य समाज सकल दिगंबर जैन समाज श्री दयोदय पशु सेवा केन्द्र जैन नवयुवक मंडल जैन महिला मंडल गौ सेवा मेडिकल संस्थान सरस्वती उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कालीबाड़ी कृष्ण नगर रोटरी क्लब कृष्ण नगर वह पारीक सामाजिक संगठन जयसवाल समाज, बाबा मेहर शाह भक्त मंडल झूलेलाल मंदिर पूज्य संत मोतीराम आश्रम प्रेम नगर नवदुर्गा उत्सव समिति वैभव स्केटिंग एवीज फन क्लब सराफा संघ बिहारी रामलीला समाज गुजराती समाज सेवा संकल्प मधुरिमा सेवा संस्थान श्री वैश्य परिषद महेश्वरी समाज पटाखा विक्रता संघ का हुआ सम्मान।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button