IPL 2024: हार्दिक पांड्या की कप्तानी को कोसने वाले एबी डिविलियर्स-केविन पीटरसन पर बरसे गौतम गंभीर
नई दिल्ली
आईपीएल 2024 के आगाज से ही हार्दिक पांड्या आलोचकों के निशाने पर हैं, उनकी कप्तानी में मुंबई इंडियंस की टीम जिस तरह से औंधे मुंह गिरी, उसके बाद उनकी कप्तानी को लेकर और ज्यादा आलोचना होती गई। हाल ही में साउथ अफ्रीका के पूर्व कप्तान और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) के पूर्व क्रिकेटर एबी डिविलियर्स ने भी हार्दिक की कप्तानी पर सवाल उठाए थे। केविन पीटरसन भी जमकर हार्दिक की कप्तानी की आलोचना कर चुके हैं। कोलकाता नाइट राइडर्स के मेंटॉर गौतम गंभीर अब हार्दिक के सपोर्ट में उतरे हैं, और उन्होंने बहुत ही बेबाकी से अपनी राय रखी है।
गौतम गंभीर ने स्पोर्ट्सकीड़ा के शो मैच की बात पर कहा, 'एक्सपर्ट्स क्या कह रहे हैं, ये जरूरी नहीं है, यह उनका काम है, ऐसा कुछ कहना या वैसा कुछ कहना। मेरा मानना हमेशा से यही रहा है कि आप किसी की भी कप्तानी को उसके टीम के प्रदर्शन के आधार पर जज कर सकते हो। अगर इस साल मुंबई इंडियंस ने अच्छा प्रदर्शन किया होता, तो सभी एक्सपर्ट्स उनकी तारीफ कर रहे होते। अगर मुंबई इंडियंस का पूरा सेटअप अगले साल भी ऐसा ही रहता है और हार्दिक पांड्या की कप्तानी में मुंबई इंडियंस अच्छा प्रदर्शन करती है, तो 'सभी एक्सपर्ट्स जो अभी कह रहे हैं, उससे उलट बातें कहेंगे। आखिरकार प्रदर्शन ही मायने रखता है। इस बार मुंबई इंडियंस ने अच्छा नहीं किया, तो सभी इसके बारे में बात कर रहे हैं।'
'पांड्या को थोड़ा समय तो दो'
गंभीर ने आगे कहा, 'यह समझना जरूरी है कि हार्दिक पांड्या किसी और फ्रेंचाइजी से वापस आए हैं और ऐसे में आपको थोड़ा समय लगता है। उसको थोड़ा समय दीजिए। आप उससे उम्मीद कर रहे हैं कि दो साल गुजरात टाइटन्स की कप्तानी करने के बाद वह मुंबई इंडियंस की कप्तानी करे। वह अच्छा प्रदर्शन कर सकता था, मैं यह नहीं कह रहा हूं कि वह अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सकता था और उसने नहीं किया, लेकिन ऐसा होता है। उसको थोड़ा समय दो, हर दिन कोई ना कोई उसको जज कर रहा है। जो एक्सपर्ट्स उसकी आलोचना कर रहे हैं, उन्हें अपनी कप्तानी का समय याद करना चाहिए। वो चाहे एबी डिविलियर्स हों या फिर केविन पीटरसन। मुझे नहीं लगता कि उन्होंने अपनी लीडरशिप में कुछ खास किया। अगर आप उनके रिकॉर्ड्स देखोगे तो औरों से बहुत खराब होंगे।'
'एबीडी किया ही क्या है?'
गंभीर यहीं नहीं रुके उन्होंने आगे कहा, 'मुझे नहीं लगता है कि एबी डिविलियर्स ने आईपीएल में किसी भी टीम की कप्तानी की है। कप्तानी छोड़िए उसने अपने बड़े स्कोर बनाने के अलावा आईपीएल में और कुछ भी हासिल नहीं किया है। मुझे नहीं लगता है कि टीम के नजरिए से उसने कुछ हासिल किया है। हार्दिक पांड्या अब भी आईपीएल विनिंग कप्तान है, तो आपको सेब की तुलना सेब से करनी चाहिए ना कि संतरे की सेब से।'