खेल-जगत

पैट कमिंस का फेवरिट इंडियन क्रिकेटर कौन है? नाम जानकर चौंक जाएंगे आप

नई दिल्ली
सनराइजर्स हैदराबाद की कप्तानी कर रहे ऑस्ट्रेलिया के वर्ल्ड कप विनिंग कैप्टन पैट कमिंस ने अपने फेवरिट इंडियन क्रिकेटर का नाम बताया है। पैट कमिंस ने जिस खिलाड़ी का नाम लिया है, वह बल्लेबाज नहीं, बल्कि गेंदबाज है। इस तरह एमएस धोनी, विराट कोहली, रोहित शर्मा और क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले इस लिस्ट से बाहर हैं। पैट कमिंस ने भारत के एक युवा खिलाड़ी का भी जिक्र किया है, जो उनको इस समय काफी पसंद है।

दरअसल, पैट कमिंस ने दिए इंटरव्यू में अपने फेवरिट इंडियन क्रिकेटर के बारे में बताया। उनसे पूछा गया कि आपका फेवरिट भारतीय खिलाड़ी कौन है? तो उनके इसके जवाब में तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह का नाम लिया। वहीं, जब उनसे मौजूदा समय के यंग भारतीय खिलाड़ियों के बारे में पूछा गया तो उन्होंने अपनी टीम सनराइजर्स हैदराबाद के ओपनर अभिषेक शर्मा का नाम लिया, जो एसआरएच के लिए खूब रन बना रहे हैं।
 
पैट कमिंस की बात करें तो वे आज यानी 8 मई को 31 साल के हो गए हैं। उन्होंने अपने देश को पिछले साल वनडे विश्व कप का खिताब दिलाया था और उसी साल उन्होंने टीम इंडिया को आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में भी मात दी थी। वे टी20 वर्ल्ड कप बतौर प्लेयर जीत चुके हैं। इसके अलावा आईपीएल विनिंग टीम का भी हिस्सा रहे हैं। वे 2023 में आईसीसी के क्रिकेटर ऑफ द ईयर चुने गए थे। इस समय एसआरएच के कप्तान हैं।

एसआरएच ने पैट कमिंस की कप्तानी में आक्रामक क्रिकेट खेली है। एसआरएच ने आईपीएल का सबसे बड़ा स्कोर बनाया था, जिसे उन्होंने ही बाद में तोड़ा और एक नया रिकॉर्ड कायम किया। उन्हीं की कप्तानी में अभिषेक शर्मा खेल रहे हैं। ट्रेविस हेड टीम के लिए रन बना रहे हैं और हेनरिक क्लासेन लगातार ताबड़तोड़ पारियां खेलकर टीम के लिए आसान काम कर रहे हैं। एसआरएच के पास गेंदबाज भी काफी अच्छे हैं।  

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button