देश
अलवर में RAS अधिकारी को एसीबी ने देर रात तीन लाख रुपये की रिश्वत लेते पकड़ा
जयपुर.
भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने देर रात को अलवर में बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए जिला आबकारी अधिकारी सुरेश अहीर को तीन लाख रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। आबकारी अधिकारी ने लाइसेंस सुधा शराब की दुकान के गोदाम की लोकेशन पास करने की एवज में 6 लाख रुपए व 20 हजार रूपये की रिश्वत मांगी थी।
एसीबी जयपुर के उप महानिदेशक पुलिस रणवीर सिंह के सुपरविजन में एसीबी अलवर द्वितीय इकाई के उपाधीक्षक पुलिस रामेश्वर लाल के नेतृत्व में इस पूरी कार्रवाई को अंजाम दिया गया। एसीबी की टीम जिला आबकारी अधिकारी के आवास व ऑफिस सहित अन्य ठिकानों पर तलाशी कर रही है। जिला आबकारी अधिकारी के पिता की 15 दिन पहले मौत हुई। जिसके चलते वो लंबे समय की छुट्टी पर रहे और छुट्टी से लौट के बाद रिश्वत की राशि लेने के लिए पहुंच गए।