छत्तीसगड़

कारोबारियों को जालसाज अधिकारी बन बच्चों को न पकड़ने के एवज में मांगते हैं रुपये

धमतरी.

एक समय लोगों को लॉटरी लगने, एटीएम का पासवार्ड पूछकर ठगी किया जाता था, लेकिन अब जालसाजों ने ठगी का पैटर्न बदल दिया है। जालसाज अब अपने आप को एसपी, डीएसपी और टीआई बताकर ठगने की कोशिश कर रहे हैं। धमतरी में इन दिनों ऐसे ही कुछ कारोबारियों को फोन कर उनके बच्चों को पकड़ लेने और जेल नहीं भेजने के नाम पर पैसों की डिमांड कर रहे है। ऐसे में कारोबारियों ने जालसाजों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है।

दरअसल धमतरी में दो दिनों के भीतर शहर के 8 से 10 व्यापारियों को ऐसे कॉल आए हैं। जिनमें ठगों ने खुद को एसपी बताकर कहा कि आपका बेटा अंदर हो गया है। उसे छुड़ाने के लिए तत्काल पैसे भेजो। खास बात है कि जिनके बच्चे पढ़ाई, जॉब या अन्य कारण से बाहर रह रहे हैं जालसाज उन्हें अपना निशाना बना रहे है। ऐसे में हैरानी की बात ये है कि बच्चों के बाहर होने की जानकारी आखिर ठगों तक कैसे पहुंच रही है। इसी तरह एक होटल कारोबारी को फोन कर होटल सील करने की धमकी देकर पैसो की डिमांड की जा रहा थी। इस मामले में पुलिस प्रशासन धमतरी का कहना है कि पुलिस के द्वारा कभी भी इस तरह की कॉल नहीं की जाती है। ऐसे भ्रामक कॉल से होने वाली ठगी से बचने के लिए लोगों को सचेत रहना चाहिए। धमतरी एसपी ने कहा कि थाने के माध्यम से लोगों को साइबर क्राइम के प्रति जागरूक किया जा रहा है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button