छोटी ग्वालटोली पुलिस ने छात्रा से दोस्ती कर धर्म परिवर्तन का दबाव बनाने के मामले में अल्फेस खान गिरफ्तार
इंदौर
गुजराती कालेज में लव जिहाद का मामला सामने आया है। छोटी ग्वालटोली पुलिस ने अल्फेस खान को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपित छात्रा को ब्लैकमेल कर रहा था। छात्रा ने हिंदू संगठन के पदाधिकारियों की मदद ली और शुक्रवार को एफआइआर दर्ज करवाई। पुलिस के मुताबिक प्रथम वर्ष की छात्रा द्वारा एफआइआर दर्ज करवाई।
छात्रा की करीब सात महीने पूर्व आरोपित अल्फेस निवासी डबल चौकी देवास से दोस्ती हुई थी। अल्फेस भी गुजराती कालेज (नसिया रोड़) में पढ़ता है। छात्रा का आरोप है कि अल्फेस ने धर्म परिवर्तन करने का दबाव बनाया और कहा कि तुम मुस्लिम बन जाओ। उसने कहा कि मुस्लिम बनने पर शादी कर लेगा।
आरोपित द्वारा धमकाने पर पीड़ित परिवार ने हिंदू संगठन की मदद ली और शुक्रवार को थाने पहुंचे। अफसरों ने छात्रा से बात की तो उसने अल्फेस के खिलाफ बयान दिए। रात में पुलिस ने अल्फेस के विरुद्ध एफआइआर दर्ज कर ली। टीआइ उमेश यादव के मुताबिक आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है।
ई-मेल हैक कर युवती के निजी फोटो बहुप्रसारित
बाणगंगा पुलिस ने भी एक युवती की शिकायत पर आरोपित गौरव चौहान को गिरफ्तार किया है। युवती का आरोप है कि गौरव से उसकी जान पहचान थी। आरोपित ने जनवरी माह में जी-मेल अकाउंट हैक कर निजी फोटो निकाल लिए। आरोपित ने इंस्टाग्राम पर फर्जी नाम से अकाउंट बनाया और बहुप्रसारित कर दिए। साइबर विशेषज्ञों ने जांच की और गुरुवार को गौरव को पकड़ लिया।