खेल-जगत

जिस गेंद पर हर्षित राणा की जिस गेंद पर विराट कोहली को आउट दिया गया था उस पर मोहम्मद कैफ का निकला गुस्सा

नई दिल्ली
कोलकाता नाइट राइडर्स के तेज गेंदबाज हर्षित राणा की जिस गेंद पर विराट कोहली को आउट दिया गया था, उस पर बहस खत्म होने का नाम नहीं ले रही है। इरफान पठान ने जहां इसे बिल्कुल सही फैसला बताया, वहीं मोहम्मद कैफ और नवजोत सिंह सिद्धू ने इसे पूरी तरह से वाहियात फैसला बताया है। मोहम्मद कैफ ने तो इसे क्रिकेट के नियमों से एकदम उलट बताया है और साथ ही कहा कि जिस गेंद के लिए हर्षित राणा को विराट से माफी मांगनी चाहिए थी, उस गेंद पर विराट कोहली को आउट दे दिया गया।

मोहम्मद कैफ ने सोशल मीडिया पर वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें कहा, 'देखिए एक बॉल पर आप 10 तरीके से आप बल्लेबाज को आउट कर सकते हैं, अगर आपने छह बॉल डालीं, तो आपके पास 60 मौके मिलते हैं। अगर आपने छह बॉल डाली हैं, तो 60 मौके बनते हैं एक बैटर को आउट करने के। अगर आप नियम के पन्ने खोलोगे तो आपको 10 तरीके दिखेंगे, अब आउट हुए हैं विराट कोहली बीमर पर, ये और जोड़ लो एक तरीका, बीमर पर विराट कोहली को आउट दिया गया है, जो निहायती घटिया तरीका है, क्योंकि कमर के ऊपर की बॉल को आप कंट्रोल कैसे करोगे? ये तो बॉल अलाउड ही नहीं है, जो बॉल हर्षित राणा के हाथ से छूट गई, गलती से बॉल कमर तक आ गई, जिस पर नो-बॉल होनी चाहिए, जिस पर बॉलर को माफी मांगनी चाहिए, कि सॉरी गेंद हाथ से छूट गई। वहां पर विराट कोहली को आउट दिया गया, बहुत ही घटिया निर्णय था। ऐसी गेंद के लिए कोई बैटर तैयार नहीं होता, विराट को जो आउट दिया गया, वो बहुत ही खराब निर्णय।'
 
इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2024 में रविवार (21 अप्रैल) दिन में कोलकाता में केकेआर वर्सेस आरसीबी मैच हुआ था। जिसमें आरसीबी को एक रन से हार का सामना करना पड़ा। इस मैच में विराट कोहली के विकेट को लेकर काफी ज्यादा बहस छिड़ी हुई है।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button