भाजपा नेता और मुख्यमंत्री दूसरे चरण के लिए चुनाव के धुआंधार प्रचार में कर रहे सभाएं
जयपुर.
दूसरे चरण का 24 अप्रैल को चुनाव प्रचार समाप्त होने से पहले दोनों ही प्रमुख पार्टियां अपनी-अपनी तरफ से मतदाताओं को मनाने के प्रयास कर रही हैं। जहां भाजपा के स्टार प्रचारक प्रदेश का दौरा कर रहे हैं, वहीं कांग्रेस स्थानीय मुद्दों पर स्थानीय नेताओं के साथ प्रचार कर रही है। चुनाव प्रचार की इसी कड़ी में आज प्रदेश के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा किशनगढ़ में कार्यकर्ता सम्मलेन को संबोधित करेंगे।
इसके बाद बूंदी रवाना होंगे और 3 बजे वहां स्थानीय कार्यकर्ता सम्मेलन में हिस्सा लेंगे। आज शाम 5 बजे वे कोटा पहुंचकर भाजपा के पक्ष में मतदान के लिए आमजन तक पार्टी के एजेंडे को पहुंचाने के लिए कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल सवाई माधोपुर लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी सुखबीरसिंह जौनापुरिया के समर्थन में सभा करने राजस्थान आएंगे। सभा के लिए उनियारा में तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। प्रधानमंत्री की सभा से पहले आज पत्रकारों से बातचीत करते हुए जौनापुरिया ने कहा कि प्रधानमंत्री ने सभी को एकजुट करने का काम किया है। उनकी योजनाएं देश के हर घर तक पहुंच रही हैं, प्रदेश में भी बहुत सारे काम हुए हैं और बहुत से काम ऐसे हैं जो पहले कभी नहीं हुए। प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर कार्यकर्ताओं में बहुत उत्साह है।