घर पर ब्लैकहेड्स, व्हाइटहेड्स और अनचाहे बालों को हटाने के नुस्खे
हम चाहते हैं कि हमारा चेहरा हमेशा खिला-खिला और क्लीन नजर आए, लेकिन कड़ी मेहनत के बाद भी ब्लैकहेड्स और वाइटहेड्स को हटाना आसान नहीं होता है। इसके लिए तो हम अलग चीजों का इस्तेमाल करते ही हैं, लेकिन जब बात फैसियल हेयर्स की आती है, तो हम इसके लिए परेशान रहते हैं कि कहीं मैं जिस प्रोडक्ट का इस्तेमाल कर रही हूं उससे मेरा चहरा न खराब हो जाए।
लेकिन अब आपको ज्यादा परेशान होने की जरूरत नहीं है, क्योंकि आज हम आपको एक ऐसे घरेलू नुस्खे के बारे में बताने वाले हैं, जो आपकी एक या दो नहीं, बल्कि 3 समस्याओं को हर करने में मदद कर सकता है। ये तीन चीजें है, ब्लैकहेड्स, वाइटहैड्स और चेहरे पर आने वाले अनचाहे बाल। तो आइए जानते हैं कैसे करें अपनी इन दिक्कतों को दूर।
सामग्री में क्या चाहिए?
1 पाउच कॉफी पाउडर
1 चम्मच ग्लूटिन पाउडर
2 चम्मच गर्म दूध (जरूरत अनुसार)
ऐसे करें विधि तैयार
सबसे पहले एक छोटी कटोरी में कॉफी के पाउच तो खाली कर दें।
अब इसमें एख चम्मच ग्लूटिन पाउडर को अच्छी तरह मिला लें।
इसके बाद कटोरी में धीरे-धीरे गर्म दूध डालें और तीनों चीजों को अच्छे से मिक्स करके पेस्ट बना लें।
जब पेस्ट को थोड़ा ठंडा हो जाए तो इसे चेहरे पर लगाकर 15-20 मिनट के लिए छोड़ दें।
आप देखेंगे कि ये मास्क की तरह बन गया है।
अब चेहरे को धोएं नहीं बल्कि इसे पील करें, यानी कि पील ऑफ मास्क की तरह रिमूव करें।
क्या हैं इस घरेलू नुस्खे के फायदे
ये चेहरे पर जमे ब्लैकहेड्स और वाइटहेड्स को हटाने में मदद करता है।
स्किन को स्मूथ और सोफ्ट बनाता है।
अनचाहे बालों को हटाने में कारगर है ये नुस्खा।
इस सब फायदों के साथ ये फेशियल जैसा ग्लो भी देता है।
इन बातों का भी रखें ध्यान
पेस्ट बनाते समय इस बात का ध्यान रखें कि ये ज्यादा गीला या सूखा न हो।
कोशिश करें कि गुनगुने दूध का ही इस्तेमाल करें वरना दूध चेहरा जल भी सकता है।
अगर आपकी स्किन सेंसिटिव है तो इस तरह के किसी भी नुस्खे का इस्तेमाल करने से पहले पैच टेस्ट करना न भूलें।
किसी भी तरह की स्किन एलर्जी होने पर नुस्खे का इस्तेमाल न करें।
ऐसे मिलेगा बेहतर निखार
अगर आप चाहते हैं कि इस एक नुस्खे से आपकी त्वचा में चमक भी आ जाए तो ऊपर बताए गई सामग्री में 1 चम्मच शहद को ऐड किया जा सकता है।
इस नुस्खे का इस्तेमाल करने के बाद चेहरे पर किसी अच्छे मॉइश्चराइजर का इस्तेमाल जरूर करें।
बेहतर असर के लिए आप इसे हफ्ते में 2 बार इस्तेमाल कर सकते हैं।