इंदौर-बैतूल लोकसभा सीट पर बसपा ने घोषित किए उम्मीदवार, क्या बन रहे समीकरण?
नई दिल्ली
मध्य प्रदेश में लोकसभा चुनाव के लिए भाजपा कांग्रेस के साथ अन्य दल भी चुनावी मैदान में हैं। बहुजन समाज पार्टी ने शनिवार को मध्य प्रदेश की इंदौर और बैतूल लोकसभा सीट पर उम्मीदवार घोषित किए हैं। बसपा ने इंदौर लोकसभा से संजय सोलंकी जबकि बैतूल से अशोक भालवी की मौत के बाद उनके बेटे को प्रत्याशी बनाया है। इंदौर लोकसभा सीट पर भाजपा के मौजूदा सांसद शंकर लालवानी जबकि कांग्रेस के अक्षय कांति बम दो-दो हाथ करेंगे।
मध्य प्रदेश में बैतूल लोकसभा सीट पर मतदान 7 मई को होगा। इससे पहले यहां 26 अप्रैल को मतदान होना था लेकिन बसपा प्रत्याशी अशोक भलावी का निधन होने के कारण इसे स्थगित कर दिया गया था। आयोग ने बुधवार को चुनाव कार्यक्रम घोषित किया है। वहीं बसपा ने बैतूल से प्रत्याशी अशोक भलावी की मौत के बाद उनके मंझले बेटे अर्जुन भलावी को उम्मीदवार बनाया है। अर्जुन भलावी 15 या 16 अप्रैल को अपना नामांकन दाखिल करेंगे।
बताया जाता है कि बसपा के जिलाध्यक्ष जीआर पटेल और जिला प्रभारी जगदीश साहू कल शुक्रवार अर्जुन के नाम का प्रस्ताव लेकर भोपाल पहुंचे थे। उनकी मुलाकात प्रदेश अध्यक्ष रमाकांत पिप्पल से हुई थी। जिला संगठन ने इस दौरान दिवंगत प्रत्याशी अशोक भलावी के दूसरे नंबर के पुत्र अर्जुन भलावी के नाम का प्रस्ताव रखा। जिला संगठन ने विचार विमर्श और भलावी के परिवार से सहमति के बाद अर्जुन का नाम ही तय किया जिस पर प्रदेश संगठन ने मुहर लगाई।