मध्यप्रदेश

बूथ स्तर पर मेहनत से बढ़ेगा पार्टी का वोट शेयर- हितानंद

टीकमगढ़.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 2047 तक भारत को विश्वगुरू बनाने की दिशा में आगे बढ़ रहे हैं। भारत को वैश्विक मंच पर पहले नंबर पर लाने के लिए सभी की भागीदारी की आवश्यकता है ,इसलिए चाहे युवाओं का साथ हो या फिर महिला शक्ति का सभी के साथ की आवश्यकता है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सबका साथ सबका विकास और सबका विश्वास और सबके प्रयास के मूल मंत्र को लेकर भारत को 2047 तक दुनिया की सबसे बड़ी शक्ति बनाने की दिशा में निरंतर आगे बढ़ रहे हैं।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने समाज के अंतिम छोर के अंतिम व्यक्ति तक सरकार की जनकल्याण योजनाओं को पहुंचाकर उसे विकास की मुख्यधारा से जोड़ने का अभूतपूर्व कार्य किया है। यह बात भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश संगठन मंत्री हितानंद ने टीकमगढ़ में भाजपा कार्यालय में आयोजित युवा मोर्चे के नमो युवा सम्मेलन एवं टीकमगढ़ विधानसभा शक्ति केंद्र की बैठक को संबोधित करते हुए कही।

हितानंद ने कहा कि पार्टी को लोकसभा चुनावों में जनहितैषी योजनाओं की जानकारी लोगों से संवाद कर घर-घर तक पहुंचाना है। हितानंद ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अबकी बार 400 पार का नारा दिया है। केंद्र में फिर भारतीय जनता पार्टी की सरकार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में बनना तय है, लेकिन हमें चुनाव पूरा होने तक पूरी शिद्द्त से काम करना है।

कांग्रेस बिखर रही, भाजपा रोज निखर रही
हितानंद ने कहा कि कांग्रेस में इस समय भगदड़ की स्थिति बनी हुई है और हमारी पार्टी में रोज कांग्रेस के बड़े नेताओं से लेकर विभिन्न समाज के प्रतिष्ठित लोगों का आने का सिलसिल जारी है। हमारी पार्टी में हर कार्यकर्ताओं को सम्मान मिलता है। छोटा सा कार्यकर्ता भी बड़े पदों पर पहुंच सकता है,लेकिन कांग्रेस में ऐसा नहीं होता वहां सिर्फ एक परिवार जो चाहता है वो करता है। यही सबसे बड़ा कारण है कि पार्टी की विचारधारा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की विकास की नीतियों से प्रभावित होकर रोज बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता पार्टी की सदस्यता ग्रहण कर रहे हैं। कांग्रेस रोज बिखर रही है और हमारी पार्टी रोज पार्टी के कार्यकर्ताओं के बल पर निखर रही है।  

पार्षद से लेकर कांग्रेस पदाधिकारी तक पार्टी में शामिल
इस दौरान प्रदेश संगठन मंत्री हितानंद के समक्ष कांग्रेस नेताओं और पदाधिकारियों ने पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। पार्टी की सदस्यता लेने वालों में पार्षद शिवा साहू, पार्षद कलीम अली, वरिष्ठ कांग्रेसी राजेश तिवारी सहित 20 से अधिक कांग्रेस नेताओं ने पार्टी की सदस्यता ली। सभी को प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद पार्टी का अंगवस्त्र पहनाकर स्वागत किया।

बैठक में यह रहे उपस्थित     
कार्यक्रमों के दौरान प्रदेश प्रदेश उपाध्यक्ष व सागर संभाग प्रभारी चौधरी मुकेश सिंह चतुर्वेदी, महामंत्री व जतारा विधायक हरिशंकर खटीक, जनपद अध्यक्ष महेश यादव, पूर्व विधायक राकेश गिरी, भाजपा जिला अध्यक्ष अमित नुना, लोकसभा प्रभारी सुधीर अग्रवाल, लोकसभा संयोजक विवेक चतुर्वेदी, लोकसभा विस्तारक तूफान सिंह मीणा, अजय यादव एवं भाजपा युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष अभय प्रताप सिंह उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button