देश

प्रधानमंत्री मोदी का आज दौसा में रोड शो, किरोड़ी मीणा ने समाज के लोगों को लामबंद किया

 दौसा

प्रदेश की दो चुनौतीपूर्ण सीटों पर आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली और रोड शो होगा। पीएम मोदी पहले बाड़मेर में रैली करेंगे, इसके बाद शाम को दौसा में रोड शो किया जाएगा। इन चुनावों में बाड़मेर सीट त्रिकोणीय मुकाबले में फंसी पड़ी है। इसी के चलते भाजपा यहां अपनी जीत सुनिश्चित करने के लिए बड़ा सियासी दांव खेलने जा रही है। आज यहां पीएम की रैली होगी, जिसमें पूर्व सांसद मानवेंद्र सिंह भाजपा ज्वाइन करेंगे। निर्दलीय प्रत्याशी रविंद्र सिंह भाटी के लिए बीजेपी का यह दांव बड़ी चुनौती माना जा रहा है।

बीजेपी को उम्मीद है कि जसोल की वापसी से उन्हें राजपूत समाज का समर्थन मिलेगा साथ ही मानवेंद्र को पार्टी में वापस लेकर भाजपा एक सहानुभूति का कार्ड भी खेलना चाहती है क्योंकि कुछ समय पहले ही मानवेंद्र परिवार सहित सड़क दुर्घटना के शिकार हो गए थे, जिसमें उनकी पत्नी का निधन भी हो गया था।

मानवेंद्र सिंह जसोल ने बाड़मेर में तीन बार, एक बार विधायक के रूप में और दो बार सांसद के रूप में चुनाव लड़ा है और तीन में दो चुनाव उन्होंने बीजेपी के टिकट पर लड़े हैं, जबकि अन्य एक चुनाव में वे कांग्रेस के टिकट पर चुनावी मैदान में उतरे थे। पूर्व सीएम वसुंधरा राजे से अनबन के बाद मानवेंद्र सिंह जसोल ने 2018 में बीजेपी छोड़ दी थी और कांग्रेस पार्टी में शामिल हो गए थे। उस वक्त उन्होंने 'कमल का फूल हमारी भूल' नारा भी दिया था। इसके बाद उन्होंने वसुंधरा राजे के खिलाफ झालावाड़ में चुनाव भी लड़ा था लेकिन अब लोकसभा चुनाव 2024 के पहल चरण की वोटिंग से मात्र एक हफ्ता पहले वे बीजेपी में वापसी कर रहे हैं।

मानवेंद्र की वापसी का सीधा नुकसान रविंद्र सिंह भाटी को होता नजर आ रहा है। हालांकि यह देखने वाली बात होगी कि क्या राजपूत वोटर भाटी को छोड़ मानवेंद्र के साथ जाएंगे।

आज राजस्थान सरकार के मंत्री किरोड़ी लाल मीणा ने समाज के लोगों को इकट्ठा कर भाजपा प्रत्याशी कन्हैयालाल मीणा को विजयी बनाने की बात कही।

डॉ. मीणा ने समाज को लामबंद करते हुए नांगल राजावतान के मीणा हाईकोर्ट की बैठक में कई और निर्णय लिए। उन्होंने कुछ पुराने वीडियो दिखाते हुए समाज के लोगों से भाजपा के पक्ष में मतदान करने की अपील की। किरोड़ी मीणा की यह घेराबंदी कांग्रेस के लिए मुसीबत खड़ी कर सकती है।

दौसा लोकसभा चुनाव में डॉ. किरोड़ी लाल मीणा की एंट्री के बाद राजनीतिक तापमान लगातार बढ़ रहा है, जिसके चलते चुनाव प्रचार में नए नए रंग नजर आने लगे हैं। दौसा के नांगल प्यारीवास में आज मीणा समाज की बैठक में कैबिनेट मंत्री किरोड़ी लाल मीणा की मौजूदगी में दौसा की दशा और दिशा पर भी बातें हुईं, यहां डॉ किरोड़ी मीणा समाज के लोगों के गलतफहमी दूर करते हुए नजर आए।

आरक्षण के मामले को लेकर उन्होंने कहा कि समाज के लोग गलतफहमी को छोड़ें, आरक्षण के साथ किसी भी तरह की कोई छेड़छाड़ नहीं होगी। उन्होंने ERCP को लेकर कांग्रेस की बात करते हुए यहां मौजूद पंच पटेलों को गहलोत सरकार के दौरान किए गए संघर्षों के की याद दिलाते हुए बीजेपी को वोट करने की बात कही।

आज प्रधानमंत्री का रोड शो दौसा के गांधी तिराहे से गुप्तेश्वर दरवाजे तक होना है। रोड शो से पहले मीणा की यह लामबंदी कांग्रेस के लिए मुसीबत खड़ी कर सकती है।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button