देश

राजद ने भाजपा को दिया मुद्दा; नवरात्र में तेजस्वी मछली खाते दिखे

पटना.

पिछली बार सावन में लालू प्रसाद यादव ने राहुल गांधी को घर पर बुलाकर मटन पार्टी दी थी, जिसकी खूब चर्चा हुई थी। अब चैत्र नवरात्र के दौरान तेजस्वी यादव और मुकेश सहनी एक साथ मछली पार्टी करते हुए नजर आ रहे हैं। अब यह भी चर्चा का विषय बना हुआ है। इंडी गठबंधन ने भाजपा को एक मुद्दा दे दिया है। ,अब इस बात की भी चर्चा जोरों पर है। तेजस्वी यादव ने अपने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें हेलिकॉप्टर के अंदर वह वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी एक साथ लंच कर रहे हैं। इस दौरान मुकेश सहनी यह बता रहे हैं कि वह चेचरा मछली और रोटी खा रहे हैं। साथ में मिर्च और प्याज भी है।
   

भाजपाइयों और गोदी मीडिया के भक्तों के 𝐈𝐐 का टेस्ट लेने के लिए ही हमने यह video डाला था और हम अपनी सोच में सही भी साबित हुए। ट्वीट में “दिनांक” यानि 𝐃𝐚𝐭𝐞 लिखा हुआ है, लेकिन बेचारे अंधभक्तों को क्या मालूम? आख़िर में सहनी जी द्वारा मिर्ची लगने का भी जिक्र किया गया है। https://t.co/SmQVLcQgyp
    — Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) April 10, 2024

तेजस्वी यादव की मछली पार्टी
वीडियो में तेजस्वी कह रहे हैं कि आपलोग देख रहे हैं कि हम अभी मुकेश सहनी के साथ हैं। दिनभर हमलोग प्रचार किये हैं। हम लोगों को अब यही 10-15 मिनट मिला है कि हम लोग लंच कर सकें। आज मुकेश जी खाना लाए हैं, मछली लाए हैं जो बहुत ही स्वादिस्ट मछली है। मछली दिखाते हुए कह रहे हैं कि एक कांटे का मछली है। बहुत ही स्वादिष्ट खाना है। साथ में रोटी है, नमक है, प्याज है और हरी मिर्च है। यही मौका मिलता है जब हमलोग 10-15 मिनट का खाना खा सकें। मुकेश जी को मछली खिलाने के लिए धन्यवाद।”

जिनको मिर्ची लगे वो मुझसे मिर्ची मांग लें  
इस दौरान मुकेश साहनी ने कहा कि ये मछली मिथिलांचल में कोसी नदी में पाई जाती है। इसे चेचरा मछली कहते हैं। जो भी समय मिल रहा है उस दौरान हम हेलिकॉप्टर में ही लंच कर ले रहे हैं। मुकेश सहनी ने बिना नाम लिए भाजपा पर हमला करते हुए कहा कि हमारा और तेजस्वी जी का यह वीडियो देखने के बाद कुछ लोगों को बहुत मिर्ची लगेगा, तो उनको मिर्ची न लगे इसलिए वो मिर्ची हमसे मांग लें। हम लोग निश्चित रूप से सामाजिक न्याय के लिए लड़ाई लड़ रहे हैं।”

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button