BJP प्रत्याशी से सवाल पूछने पर उसके समर्थक कार्यकर्ता ने कर दी पिटाई
भरतपुर.
भरतपुर में बीजेपी की मीटिंग में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने एक व्यक्ति के साथ मारपीट कर दी। व्यक्ति की सिर्फ इतनी गलती थी कि उसने बीजेपी प्रत्याशी रामस्वरूप कोली से विकास को लेकर सवाल पूछ लिया। उसके बाद बीजेपी कार्यकर्ता भड़क गए और उन्होंने व्यक्ति से मारपीट करना शुरू कर दिया। इस मामले पर रामस्वरूप कोली का कहना है कि उन्हें इस बारे में कुछ पता नहीं है। हालांकि, एक व्यक्ति ने उनसे विकास को लेकर सवाल किया था।
भरतपुर शहर के संजय नगर कॉलोनी के रहने वाले दलवीर सिंह फौजदार ने बताया कि कृष्णा कॉलोनी के बीएसएनएल चौराहे पर बीजेपी प्रत्याशी रामस्वरूप कोली की एक मीटिंग हुई थी। मेरे पास मीटिंग का फोन आया था। इसलिए मैं भी मीटिंग में पहुंचा था। मीटिंग में लोगों की भीड़ थी। बीजेपी प्रत्याशी रामस्वरूप कोली के भाषण ख़त्म होने के बाद संजय ने रामस्वरूप कोली को कहा कि यहां से पिछले 10 साल से प्रत्याशी जीतकर जाते हैं। लेकिन वापस विकास कार्य करने के लिए यहां नहीं आते हैं। यह बात बीजेपी कार्यकर्ताओं को नागवार गुजरी, जिसके बाद उन्होंने मेरे ऊपर जानलेवा हमला कर दिया। इस मामले पर बीजेपी प्रत्याशी रामस्वरूप कोली ने कहा कि मारपीट के मामले की मुझे जानकारी नहीं है। मेरे से एक व्यक्ति ने सवाल किए थे लेकिन, जब तक मैं वहां से निकल आया था।