पाकिस्तान में बड़ा हादसा : ट्रक और बस की भिड़ंत में 30 की मौत
पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में हुई दुर्घटना
मुजफ्फरगढ़, Real India News. पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में सोमवार को बस और ट्रक की टक्कर में 30 यात्रियों की मौत हो गई। इनमें औरतें और बच्चे भी शामिल हैं। 40 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं। इनमें से 4 की हालत गंभीर है। हादसा मुजफ्फरगढ़ के डेरा गाजी खान के पास तनुसा रोड पर हुआ। मीडिया रिपोट्र्स के मुताबिक बस तेज रफ्तार में चल रही थी। डिस्ट्रिक्ट इमरजेंसी ऑफिसर डॉ. नैय्यर आलम ने बताया कि बस में 75 यात्री सवार थे। इनमें ज्यादातर मजदूर थे, जो ईद के त्योहार पर छुट्टियां मनाने घर जा रहे थे। बस सियालकोट से राजनपुर जा रही थी। इलाके के कमिश्नर डॉ. इरशाद अहमद ने बताया कि मौके पर राहत और बचाव टीम पहुंच गई है। मरने वालों के शव और घायलों को डेरा गाजी खान इलाके के सरकारी अस्पताल भेजा गया है। पाकिस्तान के गृहमंत्री शेख राशिद ने कहा है कि वे घटना पर नजर बनाए हुए हैं।