इंदौर RIN । विश्व प्रसिद्ध इंदौर के खजराना गणेश मंदिर में भगवान के चांदी के सिंहासन के लिए बुधवार को एक भक्त ने 11 KG चांदी अर्पित की है। सूरज रजक नामक भक्त ने मन्नत पूरी होने पर मंदिर पहुंचकर पुजारी पंडित सतपाल महाराज को चांदी भेंट की। 11 KG चांदी दान में मिलने के बाद भी अभी सिंहासन के लिए 50 KG चांदी की और जरूरत है। पुराने सिंहासन की 33 KG चांदी निकली थी, जिसे भी उपयोग में लिया जाएगा। पुजारी पंडित सतपाल महाराज ने बताया कि गणेश जी के नए सिंहासन के लिए 150 KG चांदी की जरूरत है। अब तक करीब 100 KG चांदी भक्तों द्वारा दान की जा चुकी है। अभी 50 KG चांदी की और जरूरत है।
20 दिन पहले भी भक्त ने दान की थी 21 KG चांदी
खजराना गणेश मंदिर में जून महीने में भी एक भक्त ने 21 KG चांदी चढ़ाई थी। यह चांदी बालाजी फाउंडेशन के विनोद अग्रवाल ने बच्चे का तुलादान करके दी थी। इस चांदी को भी सिंहासन बनाने में इस्तेमाल किया जा रहा है।