खेल-जगतदेश

ओलिंपिक टीम को PM मोदी का मंत्र

PM नरेन्द्र मोदी ने शटलर पीवी सिंधु से कहा-ओलिंपिक से अच्छा परफॉर्म करके लौटिए, हम साथ में आइसक्रीम खाएंगे

नई दिल्ली, RIN । प्रधानमंत्री मोदी नरेंद्र मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये ओलंपिक जाने वाले भारतीय दल से बातचीत कर रहे हैं। इसमें दीपिका कुमारी, प्रवीण जाधव, सानिया मिर्जा, पीवी सिंधु, नीरज चोपड़ा, दुती चंद, आशीष कुमार, मेरी कॉम, मनिका बत्रा, विनेश फोगाट, साजन प्रकाश और मनप्रीत सिंह समेत 15 खिलाड़ी शामिल हैं।
कार्यक्रम के दौरान PM मोदी ने बैडमिंटन प्लेयर पीवी सिंधु से कहा कि ओलिंपिक में अच्छा परफॉर्म करके लौटने पर हम साथ में आइसक्रीम खाएंगे। सिंधु 2016 रियो ओलिंपिक में सिल्वर मेडल जीत चुकी हैं। उनसे इस बार काफी उम्मीदें हैं।
पीएम ने कहा कि किसी भी एथलीट को अपेक्षाओं के बोझ तले दबने की जरूरत नहीं है। पूरा भारत आपके साथ खड़ा है। आप सभी एथलीट निर्भीक होकर खेलें। जापान में अपना हुनर दिखाएं। सभी खिलाडिय़ों को मेरी शुभकामनाएं। प्रधानमंत्री के साथ कार्यक्रम में खेल मंत्री अनुराग ठाकुर, किरन रिजिजू और स्पोट्र्स सेक्रेटरी रवि मित्तल भी मौजूद हैं।
तीरंदाज दीपिका कुमारी
PM मोदी ने सबसे पहले तीरंदाज दीपिका कुमारी से बातचीत की। दीपिका ने पीएम से कहा कि मैंने बांस के धनुष से शुरूआत किया था। बाद में आधुनिक धनुष को अपनाया। सबसे ज्यादा उम्मीदें खुद से होती हैं। ओलिंपिक में कैसे परफॉर्म करना है मेरा पूरा फोकस इसी पर है।
तीरंदाज प्रवीण कुमार जाधव
तीरंदाज प्रवीण कुमार जाधव ने PM मोदी को बताया कि पहले मैं एथलेटिक्स करता था। मेरा सिलेक्शन गवर्नमेंट अकेडमी में हुआ। बाद में अमरावती चला गया। उसके बाद मैं तीरंदाजी करने लगा। मुझे पता था कि मुझे मजदूरी ही करनी पड़ेगी, इसलिए मैंने खेल में करियर बनाने का सोचा और तीरंदाजी जारी रखा। जब भी किसी मुश्किल में पड़ता था, तो अपना बैकग्राउंड याद करके खुद को मोटिवेट करता था।
जैवलीन थ्रोअर नीरज चोपड़ा
नीरज चोपड़ा ने कहा कि मुझे इंडियन आर्मी पसंद है। जैवलिन में बेहतर प्रदर्शन करने पर भारतीय सेना में नियुक्ति मिली। सेना की ओर से मुझे लगातार सपोर्ट मिल रहा है। मुझे कुछ दिनों पहले इंजरी हुई थी। इंजरी स्पोट्र्स का हिस्सा है। इंजरी की वजह से मैं वल्र्ड चैंपियनशिप में नहीं जा पाया। मेरा एक साल खराब हो गया। हालांकि मैंने मेहनत की और वापसी की। मेहनत से मैंने ओलिंपिक के लिए क्वालिफाई किया।
एथलीट दुती चंद
दुती चंद ने कहा कि मेरी बड़ी फैमिली थी। खाने-पीने की कमी थी। मैं जानती थी कि अगर मैं स्पोट्र्स करूंगी, तो मुझे जॉब मिल जाएगा और मेरी फैमिली की आर्थिक स्थिति सुधर जाएगी। मेरे लाइफ में हमेशा से कॉन्ट्रोवर्सी रही है। पर मेरा लक्ष्य हमेशा से ओलिंपिक मेडल रहा है। मैं दूसरी बार ओलिंपिक में भाग ले रही हूं और मेडल जीतने के लिए अपना 100त्न दूंगी।
बॉक्सर आशीष कुमार
आशीष ने कहा कि मेरे घर में खेल का माहौल रहा है। मेरे पापा कबड्डी खिलाड़ी रहे। मैं पहले काफी पतला था। इसलिए मैंने बॉक्सिंग का चयन किया। मेरे ओलिंपिक क्वालिफायर कॉम्पिटीशन से 25 दिन पहले मेरे पिता का देहांत हो गया था। इस दौरान मेरे परिवार के अन्य सदस्यों ने सपोर्ट किया। परिवार ने कहा कि पापा के सपने को पूरा करने के लिए मैं ओलिंपिक में जाऊं। मैं स्पेन में कोरोना पॉजिटिव हो गया था। रिकवरी में मुझे एक महीना लगा। भारत वापस आने के बाद कोचिंग स्टाफ ने पूरा सपोर्ट किया। अब मैं ओलिंपिक के लिए तैयार हूं।
बॉक्सर मेरी कॉम
मेरी कॉम ने कहा कि मेरे घर पर मेरे बच्चे मुझे मिस करते हैं। मैं उनको समझाती हूं कि मैं देश के लिए खेलने जा रही हूं। आपको पापा की बात माननी है और उनको फॉलो करना है। बच्चे ऑनलाइन क्लास की वजह से बोर हो रहे हैं। मैं बच्चों को समझाती हूं कि आप घर में रहें और सुरक्षित रहें। हुक मेरा सबसे फेवरेट पंच है। बॉक्सिंग में मेरे हीरो मोहम्मद अली हैं।
शटलर पीवी सिंधु
सिंधु ने बताया कि इस बार उनकी ओलिंपिक को लेकर अच्छी तैयारी है। पीएम ने सिंधु के अलावा उनके माता-पिता से भी बातचीत की। उन्होंने बताया कि सभी पैरेंट्स को यह पता होना चाहिए कि वे अपने बच्चे का ध्यान किस प्रकार रख सकते हैं। अगर एथलीट स्वस्थ रहेगा, तो निश्चित तौर पर आगे बढ़ सकेगा।
शूटर इलावेनिल
इलावेनिल ने कहा कि मैं पहले एथलेटिक्स करती थी। मैं पहले जूडो की तैयारी करती थी। बाद में मैंने शूटिंग में हिस्सा लेना शुरू किया। मुझे इस खेल में मजा आने लगा। मेरे कॉलेज की ओर से मुझे काफी सपोर्ट मिल रहा है।
शूटर सौरभ चौधरी
सौरभ ने बताया कि मैंने 2009 में शूटिंग शुरू किया। पास के गांव में एक अकेडमी थी। मैं वहीं शूटिंग की प्रैक्टिस करने लगा। धीरे-धीरे रिजल्ट मिलता गया। भारत सरकार की ओर से मदद मिली और आज मैं यहां पर हूं। मैं मानिसक रूप से मजबूत होने के लिए योग और मेडिटेशन करता हूं।
टेबल टेनिस प्लेयर शरत कमल
शरत कमल ने कहा कि टेबल टेनिस को गवर्नमेंट की ओर से काफी सपोर्ट मिल रहा है। पहले इस स्पोर्ट को किनारा कर दिया जाता था। अब इसमें काफी खिलाड़ी दिलचस्पी ले रहे हैं।
टेबल टेनिस प्लेयर मणिका बत्रा
मणिका बत्रा ने बताया कि मैंने हाथ पर तिरंगा बनाया हुआ है। जब मैं इसे देखती हूं तो मुझे काफी प्रेरणा मिलती है। मुझे लगता है कि देश के लिए कुछ करना है। मुझे डांस करना भी पसंद है। इससे मुझे आत्मविश्वास मिलता है। मैं गरीब बच्चों को भी टेबल टेनिस सिखाती हूं
17 जुलाई को भारत का पहला जत्था रवाना होगा
भारत से 17 जुलाई को खिलाडिय़ों का पहला जत्था टोक्यो रवाना होगा। 23 जुलाई से ओलिंपिक की शुरुआत हो रही है। भारत की ओर से इस साल 126 खिलाडिय़ों का दल ओलंपिक में जा रहा है। ओलंपिक में भारत से भेजे जाने वाला यह अब तक का सबसे बड़ा दल है। भारतीय एथलीट्स 18 खेलों के 69 इवेंट्स में हिस्सा लेंगे।
पीएम ने हाल ही में ओलिंपिक के लिए खिलाडिय़ों को दी जा रही सुविधाओं और तैयारियों का भी जायजा लिया था। उन्होंने रेडियो कार्यक्रम मन की बात के जरिए एथलीट्स का प्रोत्साहन भी बढ़ाया था। साथ ही देश के लोगों से भारतीय एथलीट्स को पूरे दिल से सपोर्ट करने की भी अपील की थी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button