
ग्रॉस आइलेट RIN । वेस्टइंडीज के क्रिस गेल ने क्रिकेट जगत में एक और बड़ा रिकॉर्ड कायम कर दिया है। वे टी-20 फॉर्मेट में 14 हजार रन बनाने वाले दुनिया के पहले खिलाड़ी बन गए हैं। गेल ने यह रिकॉर्ड अपने अलग अंदाज में छक्का लगाकर बनाया। यह उपलब्धि उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ग्रॉस आइलेट में खेले जा रहे तीसरे टी-20 में हासिल की। सबसे ज्यादा टी-20 रन की लिस्ट के टॉप-5 में विराट कोहली अकेले भारतीय हैं। कोहली अब तक 310 टी-20 में 9922 रन के साथ पांचवें नंबर पर काबिज हैं।
वेस्टइंडीज ने ऑस्ट्रेलिया को सीरीज में हराया
वेस्टइंडीज और ऑस्ट्रेलिया के बीच ग्रॉस आइलेट में 5 टी-20 की सीरीज खेली जा रही है। मंगलवार को विंडीज टीम ने ऑस्ट्रेलिया को तीसरे मैच में 6 विकेट से हराकर सीरीज में 3-0 की अजेय बढ़त बना ली है। मैच में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट गंवाकर 141 रन बनाए। जवाब में विंडीज टीम ने 14.5 ओवर में 4 विकेट गंवाकर 142 रन बनाते हुए मैच अपने नाम कर लिया।
गेल ने एडम जम्पा की बॉल पर छक्का जड़ा
इसी मैच में क्रिस गेल ने 38 बॉल पर 67 रन की पारी खेलते हुए यह बड़ा रिकॉर्ड कायम किया है। उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया। गेल ने पारी के 9वें ओवर की पहली बॉल पर छक्का लगाकर टी-20 में अपने 14 हजार रन पूरे किए। मैच से पहले गेल को यह रिकॉर्ड बनाने के लिए सिर्फ 29 रन की जरूरत थी। उन्होंने लेग स्पिनर एडम जम्पा की बॉल पर छक्का लगाकर रिकॉर्ड बनाया।
अब तक 4 प्लेयर के नाम 10 हजार से ज्यादा रन
ओवरऑल टी-20 में अब तक 4 प्लेयर ही 10 हजार से ज्यादा रन बना सके हैं। इनमें क्रिस गेल 14 हजार रन के साथ टॉप पर हैं। उनके आसपास भी कोई नहीं है। दूसरे नंबर पर विंडीज टीम के ही कीरोन पोलार्ड हैं, जिन्होंने 10836 रन जड़े हैं। पाकिस्तान के शोएब मलिक (10741) तीसरे और ऑस्ट्रेलिया के डेविड वॉर्नर (10017) चौथे नंबर पर हैं। पांचवें नंबर पर भारतीय कप्तान विराट कोहली (9922) काबिज हैं।