विक्रमादित्य आई टी आई के 10 विद्यार्थियों का कैंपस में चयन
भोपाल
विक्रमादित्य ग्रुप विद्यार्थियों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा दिलाने के साथ ही रोजगार के लिए लगातार प्रयासरत है। एनसीवीटी नयी दिल्ली से संबद्ध विक्रमादित्य प्राइवेट आईटीआई में कैंपस ड्राइव का आयोजन किया गया। कैंपस ड्राइव में जय भारत मारुति लिमिटेड आटोमोबाइल्स जेबीएम बिल्हारपुर मंडल तालुका अहमदाबाद के लिए 25 विद्यार्थियों का चयन हुआ।
कैंपस ड्राइव के लिए 32 विद्यार्थियों ने अपना पंजीयन कराया था। जय मारुति लिमिटेड आटोमोबाइल्स जेबीएम कंपनी के भूषण कुमार ने साक्षात्कार लेकर चयनित विद्यार्थियों को आफर लेटर प्रदान किए। विक्रमादित्य ग्रुप की डायरेक्टर डॉ दीपिका नारोलिया एवं ग्रुप के चेयरमैन आदित्य नारोलिया ने ग्रुप के सभी चयनित विद्यार्थियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि विक्रमादित्य ग्रुप लगातार अधिक से अधिक विद्यार्थियों को कैंपस सलेक्शन में लाभ दिलाने के लिए प्रतिबद्ध है।