मुंबई,RIN । भारत और श्रीलंका के बीच होने वाली लिमिटेड ओवर्स की सीरीज की नई तारीखें फाइनल हो गई हैं। अब यह सीरीज 18 से 29 जुलाई के बीच खेली जाएगी। श्रीलंकन स्क्वॉड में कोरोना आउट ब्रेक की वजह से यह फैसला लिया गया। पहले यह सीरीज 13 से 25 जुलाई के बीच होनी थी।
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने नए शेड्यूल का आधिकारिक ऐलान कर दिया है। पहला वनडे 18 जुलाई, दूसरा 20 जुलाई और आखिरी मैच 23 जुलाई को खेला जाएगा। वहीं, टी-20 के मुकाबले 25, 27 और 29 जुलाई को होंगे। पहले शेड्यूल के मुताबिक, वनडे सीरीज का पहला मैच 13 जुलाई, दूसरा 16 जुलाई और तीसरा वनडे 18 जुलाई को होना था। इसके बाद टी-20 सीरीज खेली जानी थी। पर पिछले 3 दिन में श्रीलंका टीम के बैटिंग कोच ग्रांट फ्लावर और डेटा एनालिस्ट जीटी निरोशन पॉजिटिव पाए गए। इसके बाद बीसीसीआई और क्रिकेट श्रीलंका ने इसे कुछ दिनों के लिए स्थगित करने का फैसला किया।