मध्यप्रदेश

नकुलनाथ ने प्रतिष्ठा की सीट छिंदवाड़ा से भरा नामांकन

भोपाल

होली के बाद मध्य प्रदेश में अब भाजपा और कांग्रेस पर चुनावी रंग चढ़ना शुरू हो गया है। सबसे ज्यादा राजनीतिक गहमागहमी आज और कल छिंदवाड़ा लोकसभा सीट पर दिखाई देगी। यहां पर दोनों ही दल के प्रदेश के दिग्गज नेता और पार्टी प्रमुखों का जमावड़ा हो रहा है। मंगलवार को जहां नकुलनाथ ने नामांकन जमा किया, वहीं बुधवार को भाजपा उम्मीदवार विवेक साहू बंटी अपना नामांकन जमा करेंगे। इन सब के अलावा आज मुख्यमंत्री भी दिग्विजय सिंह के लोकसभा क्षेत्र राजगढ़ में सेंध लगाने के लिए पहुंच रहे हैं।

नामांकन दाखिल कर निकाली रैली…
छिंदवाड़ा से कांग्रेस उम्मीदवार नकुलनाथ ने आज अपना नामांकन भर दिया है।  नामांकन जमा करने के दौरान उन्होंने अपनी ताकत का भी अहसास कराया। रैली में हजारों समर्थकों के साथ वे कलेक्ट्रेट पहुंचे। उनकी इस रैली में पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ, जीतू पटवारी, विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार, पूर्व कैबिनेट मंत्री सुखदेव पांसे सहित अन्य नेता मौजूद रहे। इससे पहले सांसद नकुलनाथ ने  शिकारपुर स्थित हनुमान मंदिर में पूजा अर्चना की। इस दौरान उनके साथ उनके पिता एवं पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ और मां एवं पूर्व सांसद अलका नाथ भी मौजूद रही। इसके बाद वे नामांकन जमा करने के लिए रवाना हुए। नामांकन रैली में हजारों की संख्या में उनके समर्थक जुटे। नामांकन रैली के जरिए नकुलनाथ और कमलनाथ ने मिलकर अपनी ताकत का यहां पर अहसास कराया है।

सोशल मीडिया पर नाथ की पोस्ट
नकुलनाथ के नामांकन जमा होने से पूर्व उनके पिता एवं पूर्व मुख्यमंत्री ने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा कि ह्यआज छिंदवाड़ा सांसद नकुलनाथ लोकसभा चुनाव के लिए नामांकन दाखिल करेंगे। उनके साथ प्रदेशभर के कांग्रेस नेता और हजारों कार्यकर्ता भी शामिल होंगे। मैं और पूरा छिंदवाड़ा परिवार इस ऐतिहासिक अवसर का साक्षी बनेगा। आइये हम नामांकन की प्रक्रिया के साथ देश में एक नई राजनीति की शुरूआत करें।

कमलनाथ-सक्सेना की हुई मुलाकात
सूत्रों की मानी जाए तो कमलनाथ और दीपक सक्सेना की होली की शाम को मुलाकात हुई। नाथ से मिलने के लिए सक्सेना उनके निवास पर पहुंचे थे। दोनों के बीच लंबी चर्चा हुई। इसके बाद यह अटकले लगाई जा रही थी, कि नकुलनाथ के नामांकन रैली में दीपक सक्सेना भी शामिल होंगे। 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button