बिज़नेस

Microsoft AI का CEO बना टैक्सी ड्राइवर का बेटा , कौन हैं मुस्तफ़ा सुलेमान? जानें इनकी कहानी

नईदिल्ली

Microsoft ने Google DeepMind के को-फाउंडर मुस्तफा सुलेमान को हायर कर लिया है. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर मुस्तफा सुलेमान ने खुद इसकी जानकारी दी है. उन्होंने लिखा कि वो माइक्रोसॉफ्ट में नई टीम के CEO के रूप में जॉइन किया है. ये टीम कंपनी के कंज्यूमर फेसिंग AI प्रोडक्ट्स को हैंडल करेगी.

इस टीम के पास Copilot, Bing औप Edge जैसे प्रोडक्ट्स की जिम्मेदारी होगी. इसके साथ ही वो Microsoft AI के एक्जीक्यूटिव वाइस प्रेसिडेंट की भी जिम्मेदारी संभालेंगे और कंपनी की सीनियर लीडरशिप टीम का हिस्सा होंगे. ये टीम सीधे Microsoft CEO सत्य नडेला को रिपोर्ट करेगी.

DeepMind के को-फाउंडर

Mustafa Suleyman ने AI Lab DeepMind को साल 2010 में को-फाउंड किया था, जिसका साल 2014 में गूगल ने अधिग्रहण कर लिया था. गौरतलब है कि गूगल Deepmind के जरिए ही आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) में Microsoft से टक्कर लेने की तैयारी में है. हालांकि, सुलेमान पिछले कई सालों से इस डिविजन का हिस्सा नहीं थे. उन्हें साल 2019 में छुट्टी पर भेज दिया गया था.

ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के मुताबिक, उस वक्त उनके कई प्रोजेक्ट की वजह से छुट्टी पर भेजा गया था. बात दें में Google और DeepMind ने सुलेमान के खिलाफ स्टॉफ को परेशान करने के आरोप में जांच भी शुरू की थी. सुलेमान ने साल 2022 में गूगल को छोड़ दिया और Inflection AI स्टार्टअप को को-फाउंड किया.
माइक्रोसॉफ्ट में कई दूसरे लोग भी हुए शामिल

मुस्तफा सुलेमान को नियुक्त करने के साथ ही Microsoft Inflection AI के कई दूसरे कर्मचारियों को भी अपनी टीम में शामिल कर रहा है. इसमें कंपनी के को-फाउंडर Karén Simonyan शामिल हैं, जो माइक्रोसॉफ्ट में कंज्यूमर्स AI ग्रुप के चीफ साइंटिस्ट के रूप में काम करेंगे.

केविन स्टॉक माइक्रोसॉफ्ट के चीफ टेक्नोलॉजी ऑफिसर और AI डिविजन के एक्जीक्यूटिव वाइस प्रेसिडेंट बने रहेंगे. इस मौके पर सत्य नडेला ने कर्मचारियों से शेयर मेमो में कहा, 'मैं कई सालों से मुस्तफा को जानता हूं. DeepMind और Inflection के फाउंडर के तौर पर, विजनरी, प्रोडक्ट मेकर और बेहतरीन टीम्स बनाने के मामले में उनकी प्रशंसा करता रहा हूं.'

उन्होंने कहा, 'हमारे पास एक ऐसी टेक्नोलॉजी बनाने का मौका है, जो एक वक्त पर असंभव मानी जा रही थी. ये टेक्नोलॉजी हमारे मिशन को आगे बढ़ाएगी और सभी लोगों तक AI के फायदों को सुरक्षित और जिम्मेदार तरीकों से पहुंचाएगी.' माइक्रोसॉफ्ट ने OpenAI में भी काफी निवेश किया है.

पिता थे टैक्सी ड्राइवर

मुस्तफा सुलेमान का जन्म अगस्त 1984 में हुआ है, जो एक ब्रिटिश आर्टिफिशिल इंटेलिजेंस एंटरप्रेन्योर है. सुलेमान के पिता सीरिया के एक ट्रैक्सी ड्राइवर थे, जबकि मां एक UK में नर्स थीं. सुलेमान ने अपनी शुरुआती पढ़ाई थॉर्नहिल प्राइमरी स्कूल से की है. उन्होंने Demis Hassabis के साथ मिलकर DeepMind की शुरुआत की थी.

हालांकि, उन्होंने महज 19 साल की उम्र में यूनिवर्सिटी से पढ़ाई छोड़ दी थी. इसके बाद उन्होंने टेलीफोन काउंसलिंग सर्विस मुस्लिम यूथ हेल्पलाइन की शुरुआत की. ये संस्था बाद में यूके के मौजूद मुसलमानों के लिए सबसे बड़ी मेंटल हेल्थ सपोर्ट सर्विसेस में से एक बनी.

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button