बिज़नेस

म्यूचुअल फंड्स ने निवेशकों को बनाया करोड़पति, दिया 100 फीसदी से ज्यादा का बंपर रिटर्न

नई दिल्ली
 अगर अपनी मेहनत की कमाई को सही जगह पर निवेश किया जाए तो शानदार रिटर्न मिलना तय है। कई म्यूचुअल फंड्स ने निवेशकों को बीते वर्षों में बंपर रिटर्न दिया है। इन फंड्स में निवेश करने वाले मालामाल हो गए हैं। आज हम आपको ऐसे ही म्यूचुअल फंड्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्होंने निवेशकों को सौ फीसदी से ज्यादा रिटर्न दिया है। इन म्यूचुअल फंड्स में निवेश करने वालों का फंड तेजी से बढ़ा है। हालांकि आप किसी भी म्यूचुअल फंड्स में बिना जानकारी के निवेश न करें। किसी भी म्यूचुअल फंड में निवेश करने से पहले एक बार अपने वित्तीय सलाहाकार से बात जरूर कर लें। ऐसा नहीं करने पर आपको आर्थिक रूप से नुकसान उठाना पड़ सकता है।

निवेशकों को मालामाल करने वालों में HDFC ELSS Tax Saver स्कीम शामिल है। इसने निवेशकों को 23.71 फीसदी CAGR का रिटर्न दिया है। इसमें एक लाख रुपये का निवेश करने वालों को 28 वर्षों में 3.79 करोड़ रुपये का रिटर्न मिला है। निप्पॉन इंडिया ग्रोथ फंड ने निवेशकों को 22.64 फीसदी सीएजीआर का रिटर्न दिया है। फ्रैंकलिन इंडिया प्राइमा फंड ने 19.51 फीसदी, फ्रैंकलिन इंडिया ब्लूचिप फंड ने 19.35 फीसदी और एचडीएफसी फ्लेक्सी कैप फंड ने 19.01 फीसदी सीएजीआर का रिटर्न दिया है।

इन स्कीमों में भी मिला अच्छा रिटर्न

निप्पॉन इंडिया स्मॉल कैप फंड मुख्य रूप से स्मॉल-कैप कंपनियों में निवेश करती है। 10 साल में इसका रिटर्न 1205.29 फीसदी रहा है। एसबीआई स्मॉल कैप फंड का प्रबंधन एसबीआई म्यूचुअल फंड करता है। म्‍यूचुअल फंड की यह स्‍कीम हाई ग्रोथ पोटेंशियल वाली स्मॉल-कैप कंपनियों में निवेश करती है। बाजार में उतार-चढ़ाव के बावजूद एसबीआई स्मॉल कैप फंड ने 10 साल में 1108.12 फीसदी का शानदार रिटर्न दिया है। क्‍वांट ईएलएसएस टैक्स सेवर फंड ने पिछले दस वषों में निवेशकों को 1020.85 फीसदी रिटर्न दिया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button