बिज़नेस

अनिल अंबानी की कंपनी का शेयर गदर मचा रहा ! खरीदने की मच गई लूट, लगातार लग रहे अपर सर्किट

मुंबई
 शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव के बीच अनिल अंबानी की एक कंपनी के शेयर में बंपर उछाल देखने को मिल रहा है। इस शेयर को खरीदने की लूट मची हुई है। पिछले दो दिनों से लगातार इसमें अपर सर्किट देखने को मिल रहा है। यह शेयर अनिल अंबानी की कंपनी रिलायंस पावर (Reliance Power Ltd) का है। रिलायंस पावर लिमिटेड के शेयर आज भी अपर सर्किट पर चल रहे हैं।

शेयर में आज करीब 5 फीसदी का उछाल आया है। शेयर अपर सर्किट के साथ 26.30 रुपये के स्तर पर कारोबार कर रहा है। पिछले 5 दिनों में शेयर में 13 फीसदी से ज्यादा का उछाल आ चुका है। शेयर में तूफानी तेजी देखने को मिल रही है। अनिल अंबानी की इस कंपनी के शेयर में यह तेजी अभी हाल ही में आई है। इससे पहले इस शेयर में गिरावट देखने को मिल रही थी। पिछले एक महीने में रिलायंस पावर का शेयर दो फीसदी से ज्यादा उछला है।

इस वजह से आई तेजी

अनिल अंबानी के मालिकाना हक वाली कंपनी रिलायंस पावर के शेयर में यह तेजी ऐसे ही नहीं आई है। इससे पहले गुरुवार को भी रिलायंस पावर के शेयर 5 फीसदी उछाल के साथ 25.02 रुपये के अपर सर्किट पर पहुंच गए थे। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, रिलायंस पावर ने आईसीआईसीआई बैंक, एक्सिस बैंक और डीबीएस बैंक के कर्ज का पिछला सप्ताह पूरा सेटलमेंट कर दिया है। इसके बाद से रिलायंस पावर के शेयर में यह तेजी देखने को मिल रही है। रिपोर्ट के मुताबिक, रिलायंस पावर चालू वित्त वर्ष के आखिर तक कर्ज मुक्त कंपनी होना चाहती है। अभी कंपनी की बुक पर इकलौता कर्ज आईडीबीआई बैंक का वर्किंग कैपिटल लोन होगा।

निवेशक हुए मालामाल

रिलायंस पावर के शेयर में पिछले 4 वर्षों में 2115 फीसदी की बंपर तेजी आई है। अनिल अंबानी की इस कंपनी के शेयर साल 2020 में 27 मार्च को 1.13 रुपये के स्तर पर कारोबार कर रहे थे। वहीं आज रिलायंस पावर के शेयर 26.30 रुपये के स्तर पर कारोबार कर रहे हैं। ऐसे में देखें तो शेयर में पिछले एक साल में 155.34 फीसदी का उछाल आया है। पिछले 5 वर्षों में शेयर 146.95 फीसदी बढ़ चुका है। इस शेयर में निवेश करने वालों को शानदार मुनाफा हुआ है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button