खेल-जगत

केशव महाराज आईपीएल 2024 में लखनऊ सुपरजायंट्स का हिस्सा है, आज पहुंचे अयोध्या, मैदान पर आते ही गूंजता है ‘राम सिया राम’

नई दिल्ली
दक्षिण अफ्रीकी स्पिनर केशव महाराज गुरुवार को अयोध्या स्थित राम मंदिर में पहुंचे। महाराज ने इसकी तस्वीर भी अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट की है। इसके साथ महाराज ने कैप्शन में लिखा है जय श्रीराम और हाथ जोड़ने की इमोजी लगाई है। केशव महाराज आईपीएल 2024 में लखनऊ सुपरजायंट्स का हिस्सा हैं। एलएसजी से जुड़ने के बाद वह अयोध्या पहुंचे और भगवान राम के दर्शन किए।

यह भी थे साथ
इस दौरान केशव महाराज के साथ एलएसजी के कोच जस्टिन लैंगर, जोंटी रोड्स और रवि बिश्नोई भी उनके साथ। एलएसजी के अकाउंट से इन सभी की तस्वीरें एक्स पर पोस्ट की गई हैं। बता दें कि केशव महाराज रामभक्त हैं। महाराज जब क्रिकेट के मैदान पर उतरते हैं तब आम तौर पर स्टेडियम में ‘राम सिया राम’ की धुन बजने लगती है।

प्राण प्रतिष्ठा की तारीफ की थी
केशव महाराज ने अयोध्या में राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा समारोह की तारीफ की थी। उन्होंने एक वीडियो संदेश जारी किया था और उम्मीद जतायी कि यह पूरी मानवता के लिए शांति और सद्भाव लाएगा। इतना ही नहीं, उन्होंने प्राण प्रतिष्ठा समारोह का वीडियो भी अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया था। गौरतलब है कि केशव महाराज के परिवार का ताल्लुक मूल रूप से उत्तर प्रदेश से है। उन्होंने हाल ही में एक इंटरव्यू में भगवान राम के प्रति अपनी भक्ति के बारे में बात की थी। उन्होंने कहा कि भगवान राम की भजन की धुन से वह सहज महसूस करते हैं। साथ ही कहा था कि  स्टेडियम में ‘राम सिया राम’ को बजते हुए सुनना अच्छा लगता है।

मैदान पर बजता है राम सिया राम
गौरतलब है कि भारतीय टीम जब दक्षिण अफ्रीका के दौरे पर गई थी तो एक दिलचस्प वाकया हुआ था। जब केशव महाराज गेंदबाजी या बल्लेबाजी के लिए आते मैदान में राम सिया राम की धुन बजने लगी। पार्ल में खेले गए तीसरे वनडे मैच के दौरान इसको लेकर केशव महाराज और केएल राहुल के बीच बातचीत भी हुई थी। इसका वीडियो खूब वायरल हुआ था। तब केएल राहुल ने कहा था कि जब आप बैटिंग के आते हैं तो यह गाना बजने लगता है। इसके बाद केशव महाराज हंसने लगते हैं। बता दें कि लखनऊ सुपरजायंट्स इंडियन प्रीमियर लीग में अपना पहला मुकाबला 24 मार्च को खेलेगी। एलएसजी का यह मैच 24 मार्च को होने वाला है।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button