बिहार बोर्ड 12 वीं साइंस 2024 का रिजल्ट होली से पहले और 21 तारीख के बाद जारी हो सकते हैं
पटना
बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (BSEB) की ओर से आयोजित कक्षा 12वीं यानी इंटरमीडिएट की परीक्षा के परिणाम का इंतजार बेसब्री से किया जा रहा है। हालांकि अभी तक परिणाम जारी होने की तारीख की घोषणा नहीं की है। परिणाम घोषित होने के बाद छात्र बिहार 12वीं के नतीजे आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in पर देख सकते हैं। रिजल्ट डाउनलोड करने के लिए रोल कोड और रोल नंबर का उपयोग करना होगा।
बिहार बोर्ड 12 वीं साइंस 2024 का रिजल्ट
बिहार बोर्ड 12 वीं कॉमर्स 2024 का रिजल्ट
बिहार बोर्ड 12 वीं आर्ट्स 2024 रिजल्ट
कब तक जारी होंगे कक्षा 12वीं के परिणाम
एक सीनियर अधिकारी ने बताया कि बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (बीएसईबी) संभवत 21 मार्च के बाद और होली से पहले कक्षा 12वीं के परिणाम जारी करेगा।आपको बता दें, रंगों से खेलने वाली होली सोमवार, 25 मार्च 2024 को मनाई जाएगी और होलिका दहन रविवार, 24 मार्च 2024 को होगी। ऐसे में अगर परिणाम 21 तारीख के बाद जारी होता है, तो रिजल्ट घोषित होने की तारीख 22, 23 और 24 मार्च हो सकती है। आपको बता दें पिछले साल कक्षा 12वीं के परिणाम की घोषणा 21 मार्च को की गई थी। जिसमें तीनों स्ट्रीम (आर्ट्स, कॉमर्स, साइंस) का पास प्रतिशत 83.70% था।
बता दें, बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड ने 1 फरवरी से 13 फरवरी, 2024 तक कक्षा 12वीं की परीक्षाएं आयोजित की थी। परीक्षा का आयोजन दो शिफ्ट में किया गया था। पहली शिफ्ट की परीक्षा सुबह 9:30 बजे से दोपहर 12:45 बजे तक और दूसरी शिफ्ट की परीक्षा दोपहर 2 बजे से शाम 5:15 बजे तक आयोजित की गई थी। आपको बता दें, बिहार बोर्ड ने 12वीं कक्षा की उत्तर पुस्तिकाओं की मूल्यांकन प्रक्रिया के लिए लगभग 25,000 शिक्षकों को ड्यूटी पर लगाया गया है। कॉपियों की मूल्यांकन प्रक्रिया सीसीटीवी की निगरानी में पूरी हुई थी, ताकि किसी भी तरह की गड़बड़ी न हों।
इसी के साथ बता दें, बीएसईबी टॉपर्स की लिस्ट को फाइनल करने से पहले तीनों स्ट्रीम (साइंस, कॉमर्स और आर्ट्स) के टॉपर्स का इंटरव्यू रिजल्ट जारी होने से पहले लेता है। जिसमें उनके विषय से जुड़े प्रश्न पूछे जाते हैं, इसी से साथ उनकी राइटिंग को चेक किया जाता है उनका वेरिफिकेशन किया जाता है।