वन विहार में अगले माह तक सफेद व काले हिरण के जोड़े को देख सकेंगे
भोपाल
वन विहार में अगले माह तक सफेद व काले हिरण के जोड़े को देख सकेंगे। एक भेड़िया भी यहां लाया जाएगा। वन विहार प्रबंधन सेंट्रल जू अथारिटी के सहयोग से इन्हें बन विहार तक ला रहा है। अनोखा व्हाइट ब्लैक बक का जोड़ा सतना की मुकुंदपुर व्हाइट टाइगर सफारी से भोपाल लाने का प्रस्ताव है। बताया जाता है कि है कि यह देश का इकलौता सफेद ब्लैक बक जोड़ा है। वहीं विशाखापत्तनम चिड़ियाघर से दो बायसन भी लाए जा रहे हैं।
भेड़िया का भी जोड़ा लाया जा रहा है। वन विहार की टीम वन्य प्राणियों को लाने के लिए अप्रैल के मध्य में इन्हें भोपाल ले आएगी। ब्लैक बक के बदले में नर बायसन देने का निर्णय लिया है। सफेद ब्लैक बक को रखने के लिए एक बाड़ा बनाया है।
विशाखापत्तनम से भी वन्य प्राणी लाए जाएंगे। इनमें खास बायसन होगा। वन विहार में बायसन का कुनबा बढ़ाने के लिए मादा बायसन की जरूरत थी। पहले जंगली बायसन रेस्क्यू करके लाई गई थी, लेकिन घायल होने की वजह से उसकी मौत हो गई। तब से यहां पर बायसन कम हो गए हैं। यहां पर लोमड़ी को भी लाया जा रहा है। लोमड़ी भी एनिमल एक्सचेंज प्रोग्राम के तहत लाने का प्रस्ताव है।