मध्यप्रदेश

सागर इंडस्ट्रियल कॉन्क्लेव में देश-विदेश के 60 बड़े उद्योगपति और 4500 उद्यमियों का CM मोहन करेंगे स्वागत, इन क्षेत्रों में निवेश की संभावना

 सागर
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव 27 सितंबर को सागर में रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव में उद्योगपतियों के साथ वन टू वन चर्चा कर विभिन्न सत्रों में शामिल होंगे. इस अवसर पर सीएम डॉ. यादव विभिन्न नवीन एवं प्रस्तावित परियोजनाओं का वर्चुअल लोकार्पण एवं शिलान्यास भी करेंगे.

इनमें सागर, भोपाल एवं नर्मदापुरम संभाग के क्षेत्रीय कार्यालय के लिए प्रस्तावित भूमि आवंटन, सागर में एमपीआईडीसी के रीजनल कार्यालय का भूमि पूजन, सागर, दमोह, पन्ना, टीकमगढ़, छतरपुर एवं निवाड़ी जिलों में जिला निवेश प्रोत्साहन केंद्र का लोकार्पण और कोयंबटूर में एमपीआईडीसी के कार्यालय का लोकार्पण शामिल हैं.

देश-विदेश के उद्योगपति और निवेशक होंगे शामिल
प्रदेश के चौथे रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव का आयोजन सागर के जवाहरलाल नेहरू पुलिस अकादमी ग्राउंड में शुक्रवार को किया जा रहा है. कॉन्क्लेव में देश-विदेश के उद्योगपति और निवेशक शामिल होंगे. शुभारंभ सत्र में देश के प्रमुख उद्योगपति राज्य में निवेश के प्रति अपने विचार रखेंगे.

कॉन्क्लेव में विभिन्न सेक्टोरल.सत्र आयोजित किए जाएंगे. इसमें पेट्रोकेमिकल, प्लास्टिक एवं संबंधित सेक्टर मुख्य फोकस, बीना रिफाइनरी से संबंधित, कृषि, खाद्य प्र.संस्करण और डेयरी क्षेत्र, एमएसएमई एवं स्टार्टअप, कुटीर उद्योग मुख्य फोकस बीड़ी उद्योग, रिन्यूएबल एनर्जी, टेक्सटाइल व टेक्निकल टेक्सटाइल पर दो राउंडटेबल सत्र, एक जिला-एक उत्पाद, ओडीओपी से संबंधित कार्यशाला और स्थानीय समस्याओं के आईटी आधारित समाधान के लिए हैकथॉन का आयोजन भी शामिल हैं.

कॉन्क्लेव का मुख्य फोकस कुटीर उद्योग
कॉन्क्लेव का मुख्य फोकस स्थानीय कुटीर उद्योग होगा. बीड़ी उद्योग पर आधारित पृथक सेशन में विस्तृत कार्य-योजना पर चर्चा की जाएगी. एक जिला एक उत्पाद में सागर संभाग के सभी जिलों के स्थानीय उत्पादों की विश्व स्तरीय गुणवत्ता, विपणन एवं प्रसंस्करण सहित अन्य मुद्दों पर चर्चा होगी.

मध्य प्रदेश में निवेश की संभावनाओं संबंधी वीडियो फिल्म दिखाई जाएगी. प्रमुख सचिव औद्योगिक नीति एवं निवेश प्रोत्साहन राघवेन्द्र कुमार सिंह द्वारा इन्वेस्टमेंट अर्पोच्यूनिटिज इन मध्य प्रदेश पर और प्रमुख सचिव खनन एवं खनिज साधन संजय शुक्ला द्वारा इन्वेस्टमेंट अर्पोच्यूनिटिज इन माइनिंग सेक्टर पर प्रेजेंटेशन दिया जाएगा. प्रमुख सचिव पर्यटन शिव शेखर शुक्ल द्वारा इन्वेस्टमेंट अर्पोच्यूनिटिज इन टूरिज्म सेक्टर और सचिव एमएसएमई डॉ. नवनीत मोहन कोठारी एमएसएमई एवं स्टार्टअप पर प्रेजेंटेशन देंगे.

 इसमें प्रबंध निदेशक हस्तशिल्प, हथकरघा विकास निगम एवं मध्य प्रदेश खादी ग्रामोद्योग बोर्ड मोहित बुंदस द्वारा कुटीर एवं ग्रामोद्योग पर प्रेजेंटेशन देंगे. प्रमुख उद्योगपति मध्य प्रदेश में निवेश के अवसरों पर अपने अनुभव साझा करेंगे. रिन्यूएबल एनर्जी सेक्टर एवं टेक्सटाइल व टेक्निकल सेक्टर में निवेश पर राउंड टेबल मीटिंग होगी.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button