सुरक्षित रहें, अपने Android डिवाइस को स्वचालित रूप से अपडेट करें।
आपके पास अगर एंड्रॉयड स्मार्टफोन है तो खबर आपके लिए है. भारत की कंप्यूटर इमरजेंसी रिस्पांस टीम (CERT-In) ने एक सुरक्षा चेतावनी जारी की है. सरकार की साइबर सुरक्षा एजेंसी ने अपनी चेतावनी CIAD-2024-0013 में एंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम के अलग-अलग वर्जन में कई खामियों को पाया है. इन्हें हाई रिस्क यानी बहुत खतरनाक माना जा रहा है. इन खामियों का फायदा उठाकर हैकर्स आपका फोन पूरी तरह से अपने कब्जे में ले सकते हैं.
CERT-In की रिपोर्ट के मुताबिक एंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम में कई कमजोरियां पाई गई हैं. इन कमजोरियों का फायदा उठाकर गलत इरादे वाले लोग आपके फोन से कई तरह की चीजें चुरा सकते हैं, जैसे कि आपकी निजी जानकारी. इतना ही नहीं, हैकर्स आपके फोन को पूरी तरह से कंट्रोल भी कर सकते हैं या फिर उसे खराब भी कर सकते हैं. ये कमजोरियां एंड्रॉयड के अलग-अलग पार्ट्स जैसे कि फ्रेमवर्क, सिस्टम, एएमलॉजिक, आर्म कंपोनेंट्स, मीडियाटेक कंपोनेंट्स, क्वालकॉम कंपोनेंट्स और क्वालकॉम के बंद सोर्स कंपोनेंट्स में मौजूद हैं.
क्या होंगे रिस्क?
– आपकी लॉग इन जानकारी (जैसे ईमेल या सोशल मीडिया अकाउंट का पासवर्ड).
– आपके फोन पर मौजूद संदेश, फोटो, कॉन्टेक्ट और बैंक आदि से जुड़ी जानकारी.
– वे आपके फोन को पूरी तरह से अपने कंट्रोल में भी ले सकते हैं.
– वो आपके फोन को पूरी तरह से खराब भी कर सकते हैं.
कौन से फोन्स टारगेट पर?
CERT-In ने पाया है कि कई एंड्रॉयड फोन में कुछ कमजोरियां हैं. ये कमजोरियां एंड्रॉयड 12, 12L, 13 और 14 वर्जन चलाने वाले फोन को भी प्रभावित करती हैं. इन कमजोरियों से बचने के लिए आपको जल्द से जल्द अपने फोन का सॉफ्टवेयर अपडेट करना चाहिए. ये अपडेट आपके फोन बनाने वाली कंपनी (Samsung, Xiaomi, इत्यादि) द्वारा दिया जाएगा. इस अपडेट में ही इन खामियों को दूर करने के लिए जरूरी चीज़ें शामिल होती हैं. अच्छी बात ये है कि Google ने इन कमजोरियों को ठीक करने के लिए अपडेट पहले ही जारी कर दिए हैं. मार्च 2024 के एंड्रॉयड सिक्योरिटी बुलेटिन में भी इन कमजोरियों की जानकारी है. अगर आपके फोन का सिक्योरिटी पैच लेवल 2024-03-05 या उससे ऊपर है तो आप सुरक्षित हैं.