मध्यप्रदेश

तीन पटवारियों को कारण बताओ नोटिस जारी

डिंडौरी
 कलेक्टर  विकास मिश्रा ने राजस्व महा-अभियान 15 जनवरी से 29 फरवरी 2024 मे अपेक्षित प्रगति हासिल नहीं करने पर तीन पटवारी सत्यनारायण साहू प.ह.न. 57 तहसील डिंडोरी, जितेंद्र कुमार राय प.ह.न. 202 तहसील बजाग और देवदत्त राजपूत प.ह.न. 26 तहसील शहपुरा को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। उल्लेखित है कि 15 जनवरी से 29 फरवरी 2024 तक प्रचलित राजस्व महा-अभियान अंतर्गत राजस्व न्यायालयों (RCMS) मे लंबित प्रकरणों (नामांतरण, बटवारा, सीमांकन, अभिलेख दुरूस्ती इत्यादि) का समय-सीमा में निराकरण, नए राजस्व प्रकरणों को RCMS पर दर्ज करना, नक्शे पर तरमीम, PMKISAN का सेचुरेशन एवं समग्र का आधार से e-KYC और खसरे की समग्र/ आधार से लिंकिंग सहित आमजन की राजस्व से संबंधित समस्याओं का निराकरण किया जाना था।

01 मार्च 2024 की स्थिति मे राजस्व अभियान की प्रगति शीट का अवलोकन करने पर पाया गया है कि नक्शा तरतीम एवं ई-केवायसी के कार्य मे आपके द्वारा अपेक्षित प्रगति हासिल नही की गई है। इस प्रकार की लापरवाही को गंभीरता से लेते हुए कलेक्टर  विकास मिश्रा ने उक्त पटवारियों को कारण बताओ नोटिस जारी किया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button