वीडियो देखकर मत करना कोरोना का आयुर्वेदिक इलाज
हालत ज्यादा बिगडऩे पर डाक्टर के पास भागते हैं
भोपाल, (RIN)। कोरोना संक्रमण की अब तक कोई प्रमाणित आयुर्वेदिक दवाई नहीं बनी है। ऐसे में कई लोग इंटरनेट मीडिया पर भ्रमित खबरें चला रहे हैं। कुछ दिन से प्याज का मैसेज वायरल हो रहा हैए जिसे लेकर आयुर्वेद विशेषज्ञों तक भी फ ोन पहुंच रहे हैं। वीडियो में ये दावा किया जा रहा है कि एक प्याज सेंधा नमक के साथ खाने से कोरोना संक्रमण पूरी तरह दूर हो जाएगा और टेस्ट करवाने पर रिपोर्ट भी निगेटिव आएगी। विशेषज्ञों का मानना है इस तरह के और भी कई मैसेज इंटरनेट मीडिया पर आ रहे हैं, जिन्हे अपनाकर लोग अपनी जिंदगी खतरे में डाल रहे हैं। उन्हें लगता है उनकी कोरोना जैसी खतरनाक बीमारी ठीक हो गई और लापरवाही के कारण संक्रमण फैलकर दूसरी और तीसरी स्टेज पर पहुंच जाता है। हालत ज्यादा बिगडऩे पर डाक्टर के पास भागते हैंए तब तक देर हो चुकी होती है। अष्टांग आयुर्वेद कालेज के एसोसिएट प्रोफेसर डाक्टर अखलेश भार्गव ने बताया उनके पास भी इस तरह के मैसेज को लेकर लगातार फ ोन आ रहे हैं। जब तक किसी भी आयुर्वेदिक दवाई का प्रमाणीकरण न हो तब तक नहीं लेना चाहिए। इससे फ ायदे के बजाय नुकसान भी हो सकता है। मार्च 2020 में कोरोना संक्रमण फैलने के दौरान आयुष मंत्रालय ने कई बड़े वैज्ञानिकों व विशेषज्ञों के साथ बैठक की थी, जिसमें कोरोना की दवाइयों को लेकर गाइडलाइन तय हुई थी। इसके बाद ही लोगों को काड़ा व होम्योपैथिक आर्सेनिक 30 टेबलेट बांटी गई थी।