फ़िल्म जगत

सुनील ग्रोवर की सनफ्लावर 2 का नया पोस्टर जारी, 1 मार्च को ओटीटी प्लेटफॉर्म जी5 पर होगी रिलीज

टाइगर नागेश्वर राव ने अमेजन प्राइम वीडियो पर दी दस्तक, हिंदी भाषा में भी देखिए

सुनील ग्रोवर की सनफ्लावर 2 का नया पोस्टर जारी, 1 मार्च को ओटीटी प्लेटफॉर्म जी5 पर होगी रिलीज

पवन कल्याण की हरि हरा वीरा मल्लू की मेकिंग जारी, जल्द शूटिंग में शामिल होंगे पावरस्टार

मुंबई
 अभिनेता रवि तेजा को आजकल फिल्म ईगल में देखा जा रहा है। इससे पहले अभिनेता बीते साल रिलीज हुई फिल्म टाइगर नागेश्वर राव में नजर आए थे। यह उनकी पहली पैन इंडिया फिल्म है।टाइगर नागेश्वर राव पहले ही तेलुगु भाषा में अमेजन प्राइम वीडियो पर दस्तक दे चुकी है। अब इस फिल्म का हिंदी संस्करण भी प्राइम वीडियो पर रिलीज कर दिया गया है।अगर आपने इस फिल्म को सिनेमाघर में नहीं देखा है तो अब घर बैठे देखें।टाइगर नागेश्वर राव का निर्देशन वामसी ने किया है। इस फिल्म के जरिए कृति सैनन की बहन नूपुर सैनन पैन इंडिया डेब्यू किया है।

दिग्गज अभिनेता अनुपम खेर भी इस फिल्म का प्रमुख हिस्सा हैं।35 करोड़ रुपये की लागत में बनी फिल्म टाइगर नागेश्वर राव ने 50 करोड़ रुपये से अधिक का कारोबार किया था।रवि की टाइगर नागेश्वर राव के अलावा नागा चैतन्य की फिल्म कस्टडी का हिंदी संस्करण भी अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज हो चुका है।वामसी के निर्देशन में बनी तेलुगु फिल्म टाइगर नागेश्वर राव 20 अक्टूबर 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। टाइगर नागेश्वर राव की कहानी एक ऐसे चोर की है, जिसने पुलिस की नाक में दम कर दिया है। टाइगर (रवि तेजा) चोरी करने और पुलिस को अनोखे तरीके से चकमा देने के लिए मशहूर है। उसकी प्रेमिका का किरदार नुपुर सेनन ने निभाया है। बात करें स्टार कास्ट की तो रवि तेजा और नुपुर सेनन के अलावा गायत्री भारद्वाज, रेनू देसाई, सुदेव नायर जैसे अभिनेता लीड रोल में हैं।

सुनील ग्रोवर की सनफ्लावर 2 का नया पोस्टर जारी, 1 मार्च को ओटीटी प्लेटफॉर्म जी5 पर होगी रिलीज

मुंबई
बॉलीवुड के जाने-माने कॉमेडियन और अभिनेता सुनील ग्रोवर पिछले कुछ समय से अपनी आगामी वेब सीरीज सनफ्लावर 2 को लेकर चर्चा में हैं। यह सीरीज 2021 में आई सनफ्लावर की दूसरी किस्त है। सनफ्लावर 2 का प्रीमियर 1 मार्च, 2024 को ओटीटी प्लेटफॉर्म जी5 पर होगा।

अब इस बीच निर्माताओं ने सनफ्लावर 2 की रिलीज से तीन दिन पहले सीरीज का पहला पोस्टर जारी कर दिया है, जिसे देख प्रशंसक काफी उत्साहित हो गए हैं।जी5 ने अपने आधिकारिक एक्स हैंडल पर सनफ्लावर 2 का पहला पोस्टर साझा करते हुए लिखा, संदिग्ध गतिविधियों से घिरा सोनू क्या सिर्फ एक संदिग्ध से ज्यादा कुछ है? सनफ्लावर 2 में अभिनेत्री अदा शर्मा भी मुख्य भूमिका में नजर आएंगी। रणवीर शौरी और आशीष विद्यार्थी जैसे सितारे भी इस सीरीज का हिस्सा हैं। इसका निर्देशन विकास बहल ने किया है।

सनफ्लावर में सनफ्लावर नाम की एक सोसायटी में एक लाश और दो संदिग्धों की कहानी दिखाई गई है।सुनील ग्रोवर की वेब सीरीज सनफ्लॉवर 2 का फैंस को लंबे समय से इंतजार था। सनफ्लॉवर 2 की कहानी राज कपूर नाम के एक आदमी के मर्डर के इरद-गिरद घूमती है। इस खून के इल्जाम में पुलिस ने सोनू (सुनील ग्रोवर) को गिरफ्तार कर लेती है। इसी बीच अदा शर्मा की एंट्री होती है। इस बार राज से पर्दा उठ जाएगा की कौन असली खूनी हैं। सुनील ग्रोवर के साथ-साथ अदा शर्मा भी लोगों का दिल जीत रही हैं।

पवन कल्याण की हरि हरा वीरा मल्लू की मेकिंग जारी, जल्द शूटिंग में शामिल होंगे पावरस्टार

मुंबई
तेलुगु सुपरस्टार पवन कल्याण की आने वाली फिल्म हरि हरा वीरा मल्लू ट्रैक पर है। पहले यह खबर सामने आई थी कि फिल्म अब नहीं बन सकेगी, लेकिन बाद में फिल्म निर्माता ने खुद सामने आकर सभी संशय को खत्म करते हुए स्पष्ट कर दिया कि फिल्म का बनना जारी है।वहीं, पवन भी जल्द ही फिल्म बनने की प्रक्रिया में हिस्सा लेंगे।

 फिलहाल, वो आंध्र प्रदेश चुनाव प्रचार में व्यस्त हैं। जैसे ही उनकी व्यस्तता पर विराम लगेगा तो फिल्म निर्माण को नई गति मिलेगी।फिल्म निर्माता एएम रत्नम ने एक सार्वजनिक सभा को संबोधित करने के क्रम में फिल्म से संबंधित सभी अफवाहों का खंडन किया। रिपोर्ट के मुताबिक, उन्होंने कहा कि, हरि हरा वीरा मल्लू से उन्हें सिर्फ तेलुगु राज्यों में ही नहीं, बल्कि पूरे देश में एक पावरस्टार के रूप में जाना जाएगा। उन्होंने हाल ही में फिल्म के लिए कुछ दृश्यों की शूटिंग की और चुनाव के बाद फिर से शूटिंग शुरू करेंगे।

अगर मैं पैसा कमाना चाहता तो मैं उनसे कुछ ही दिनों में फिल्म पूरी करने का आग्रह करता। फिल्म 17वीं सदी पर आधारित है और इस तरह की फिल्मों में समय लगता है।फिल्म में निधि अग्रवाल और बॉबी देओल भी हैं, जो पिछले साल दिसंबर में एनिमल की रिलीज के बाद से सुर्खियों में हैं।उन्होंने आगे कहा, मैंने हाल ही में देखा कि एक विशेष वेबसाइट ने दावा किया है कि फिल्म को बंद कर दिया गया है। अगर मैंने जवाब दिया होता, तो यह एक मुद्दा होता। इसलिए, मैंने बस यह बताया कि फिल्म के लिए वीएफएक्स का काम ईरान, बेंगलुरु, हैदराबाद और अन्य स्थानों पर हो रहा है। सिर्फ भाग एक ही नहीं, हमारे पास हरि हरा वीरा मल्लू का भाग 2 भी है।

 

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button