देशबिज़नेस

शेयर बाजार पर कोरोना का असर

सेंसेक्स 870 पॉइंट गिरकर 49,160 पर बंद,

मुंबई , (RIN)। देश में लगातार बढ़ रहे कोरोना मामलों ने सोमवार को शेयर बाजार का सेंटिमेंट बिगाड़ दिया। कई राज्यों में जगह-जगह लॉकडाउन से आर्थिक गतिविधियों पर भी असर पड़ा। इसका नतीजा यह रहा कि बाजार के प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी1.54 प्रतिशत तक गिरे। सुबह सेंसेक्स 9 अंकों की मामूली गिरावट के साथ 50,020 पर और निफ्टी 29 अंक नीचे 14,837.70 पर खुला था। लेकिन कारोबार बंद होने पर सेंसेक्स 870 पॉइंट गिरकर 49,159 पर आ गया।
सेंसेक्स में शामिल 30 में से 25 शेयरों में गिरावट के साथ बंद हुए, जिसमें बजाज फाइनेंस और इंडसइंड बैंक के शेयरों में सबसे ज्यादा 5.6 प्रतिशत तक गिरे। वहीं, एचसीएल टैक, ञ्जष्टस् टीसीएस और इंफोसिस के शेयरों में 2-2 प्रतिशत से ज्यादा की बढ़त दर्ज की गई। कारोबार के दौरान इंडेक्स 1450 पॉइंट गिरकर दिन के सबसे निचले स्तर 48,580.80 तक भी आया। इससे पहले 26 मार्च को सेंसेक्स 49 हजार से नीचे आया था।
निफ्टी भी 230 अंकों की गिरावट के साथ 14,637 पर बंद हुआ है। कारोबार के दौरान इंडेक्स 14,500 के अहम स्तर से भी नीचे आया। निवेशकों ने सबसे ज्यादा बैंकिंग और ऑटो सेक्टर के शेयर बेचे। बैंकिंग शेयरों में सरकारी बैंकिंग शेयरों की सबसे ज्यादा बिकवाली हुई, जिसमें कैनरा बैंक 6 प्रतिशत टूटा। इसी तरह ऑटो इंडेक्स भी 2.5 प्रतिशत नीचे आ गया, जबकि आईटी इंडेक्स 511 पॉइंट यानी 2 प्रतिशत ऊपर 26,491 पर बंद हुआ है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button