फेसबुक यूजर्स का डेटा हो रहा लीक
हैकर का दावा- 50 करोड़ लोगों के फोन नंबर जैसी डिटेल्स फ्री दे रहे
वॉशिंगटन ,(RIN)। डेटा सेफ्टी को लेकर आए दिन विवादों में रहने वाला सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक एक बार फिर चर्चा में है। इस बार एक लीकर ने दावा किया है कि वह फेसबुक के 50 करोड़ यूजर्स का डेटा इंटरनेट पर फ्री प्रोवाइड करवा रहा है। इस डेटा में यूजर्स के फोन नंबर और दूसरी डिटेल्स शामिल हैं। हालांकि, यह साफ नहीं है कि लीक हुए डेटा में किस-किस देश के यूजर्स की डिटेल्स शामिल हैं। बता दें कि भारत में फेसबुक के 32 करोड़ और दुनियाभर में 2.7 अरब यूजर्स हैं। इस लीक को लेकर इजरायली साइबर क्राइम इंटेलीजेंस फर्म हडसन रॉक के को-फाउंडर एलन गल की अलग राय है। उनका मानना है कि ये डेटाबेस फेसबुक से जुड़े फोन नंबर्स का वही सेट लगता है जो जनवरी से सर्कुलेट हो रहा है और टेक पब्लिकेशन मदरबोर्ड ने जिसकी रिपोर्ट दी थी। गल का यह भी कहना है कि फेसबुक के यूजर्स को सोशल इंजीनियरिंग हमलों से सतर्क रहना चाहिए। इस तरह के अटैक के जरिए हैकर्स आने वाले महीनों में यूजर्स के फोन नंबर और प्राइवेट डेटा हासिल कर सकते हैं। ताजा लीक को लेकर गल ने कहा कि उन्होंने कुछ डेटा को वेरिफाई किया है, इनमें उनके कुछ जानने वालों के फोन नंबर भी शामिल हैं। गल के अलावा कुछ पत्रकारों ने भी यही बात कही है, लेकिन फेसबुक का कहना है कि यह डेटा काफी पुराना है। यह उस मामले से जुड़ा डेटा है, जिसे अगस्त 2019 में ही सुधार लिया गया था।