उत्तर प्रदेश

बीएचयू में बोले मोदी – जहां महादेव की कृपा हो जाला ऊ धरती ऐसे ही समृद्ध हो जाले, महादेव अति आनंद में हैं…

वाराणसी
पीएम नरेंद्र मोदी अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी से चुनावी शंखनाद कर रहे हैं। शुक्रवार को अपने दो दिवसीय दौरे के दूसरे दिन वह 14316.07 करोड़ रुपये की 36 परियोजनाओं की सौगात देंगे। इनमें 10972 करोड़ रुपये की 23 योजनाओं का लोकार्पण और 3344.07 करोड़ रुपये की 13 योजनाओं का शिलान्यास शामिल हैं।

पीएम मोदी बीएचयू पहुंच गए हैं। वह यहां काशी सांसद संस्कृत प्रतियोगिता कार्यक्रम में शामिल होंगे। इसके बाद प्रतियोगिता में सफल अभ्यर्थियों को पुरस्कृत करेंगे। कार्यक्रम में वह वेद पाठी छात्रों और अध्यापकों को संबोधित करेंगे। BHU के स्वतंत्रता भवन में कार्यक्रम आयोजित है।

पार्वती पतये हर हर महादेव…

पीएम मोदी ने पार्वती पतये हर हर महादेव के नारे से संबोधन की शुरुआत की। उन्‍होंने कहा, कालातीत काशी सर्वविद्या की राजधानी है। आज काशी का सामर्थ्‍य स्‍वरूप फिर से संवर रहा है। यह पूरे भारत के लिए गौरव की बात है। आज काशी सांसद संस्‍कृत प्रतियोगिता, ज्ञान प्रतियोगिता, फोटोग्राफी प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्‍कृत करने का मौका मिला। मैं उनके परिवार और गुरुजनों को बधाई देता हूं। जो सफलता से दूर रह गए मैं उनका भी अभिनंदन करता हूं।

उन्‍होंने जनता को धन्‍यवाद देते हुए कहा कि आपने मेरे विजन को साकार में अभूतपूर्व कार्य किया है। मैंने जो दो कॉफी टेबल बुक का विमोचन किया है उसमें यहां की संस्‍कृति और यहां के विकास की चर्चा है। मैं काशी की जनता को बधाई देता हूं।

पीएम मोदी आगे बोले, 'लेकिन हम सब तो निमित्‍त मात्र हैं। काशी में करने वाले तो महादेव और उनके गण हैं।' स्‍थानीय बोली में वह बोले- जहां महादेव की कृपा हो जाला ऊ धरती अपने ऐसे ही समृद्ध हो जाले। इस समय महादेव तो अति आनंद में हैं। खूब प्रसन्‍न हैं महादेव। इसलिए महादेव के आशीष के साथ दस वर्षों में चारों ओर विकास का डमरू बजा है। आज एक बार फिर काशी के हमरे परिवार के लोगन के लिए करोडों रुपये की योजना का लोकार्पण होत है।'

उन्‍होंने कहा, अभी मंच से आने पहले मैं काशी सांसद फोटोग्राफी की गैलरी देख रहा था। पिछले दस वर्षों में काशी कितनी बदली है यह आप सभी ने देखा है। काशी जैसे हमारे तीर्थ और विश्‍वनाथ जैसे हमारे मंदिर ही राष्‍ट्र की प्रगति की यज्ञशाला हुआ करते थे। यहां साधना भी होती थी शास्‍त्रार्थ होता था, शोध भी होता था, संस्‍कृत के श्‍लोक थे तो साह‍ित्‍य और संगीत की सरिता भी बहती थी। काशी शिव की भी नगरी है, बुद्ध के उपदेशों की भी भूमि है। काशी जैन तीर्थकरों की नगरी है और आदि शंकर को भी यहां बोध मिला है।

पीएम मोदी ने दिया नया काम

पीएम मोदी ने जब कहा, मोदी की गारंटी यानी गारंटी पूरा होने की गारंटी तो जनता ताली बजा उठी। मैं हर बार कोई न कोई काम लेकर आता हूं। अब काम दूंगा करोगे न? हर बार आपने शानदार तरीके से काम किया है। मेरा सबका प्रयास वाला लक्ष्‍य एक सफल प्रयोग है। आनेवाले समय में मैं चाहूंगा कि जो फोटो कंपटीशन हुआ है जो टॉप फोटो की वोटिंग हो जाए काशी की जनता वोट करे। जो सबसे अच्‍छे 10 चित्र हों उसे टूरिस्‍टों को बेचा जाए। हर साल यह प्र‍तियोगिता हो। इसके अलावा जगह-जगह लोग बैठे और स्‍केच बनाएं। बेस्‍ट को इनाम मिले और बेस्‍ट दस पोस्‍टकार्ड बनाए जाएं।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार रात 9.45 बजे वाराणसी बाबतपुर एयरपोर्ट पहुंचे। वह गुजरात से दो दिवसीय दौरे पर काशी आये हैं। एयरपोर्ट से बरेका गेस्ट हाउस जाते वक्त फुलवरिया फोरलेन पर कार से उतर कर पीएम ने फोरलेन का जायजा लिया और कुछ दूर टहलकर लोगों का अभिवादन भी स्वीकार किया। वह शुक्रवार को अमूल प्लांट सहित 13202 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास करेंगे। प्रधानमंत्री का काफिला जब बाबतपुर एयरपोर्ट से बरेका गेस्टहाउस रवाना हुआ तो बड़ी संख्या में लोग सड़क के किनारे उनके स्वागत में रहे। काफिला जब फुलवरिया फोरलेन पर पहुंचा तो पीएम अपनी कार रुकवाकर उतर गए। उनके साथ बैठे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी उतर गए। इसके बाद पीएम ने कुछ दूर तक टहलकर न केवल निर्माण कार्य का जायजा लिया बल्कि सड़क किनारे जुटे और घरों की छतों व दरवाजों पर खड़े लोगों का हाथ हिलाकर अभिवादन भी किया।

पीएम मोदी बीएचयू के बाद संत रविदास मंदिर पहुंचे

पीएम मोदी बीएचयू के बाद संत रविदास मंदिर पहुंचे। पीएम मोदी संत गुरु रविदास की 647वीं जयंती समारोह में शामिल हुए। उनके साथ सीएम योगी भी हैं।

 देश सफलताओं के नए प्रतिमान गढ़ेगा और ये मोदी की गारंटी

पीएम मोदी ने संबोधन में कहा कि अगले पांच वर्षों में देश इसी आत्मविश्वास से विकास को नई रफ्तार देगा। देश सफलताओं के नए प्रतिमान गढ़ेगा और ये मोदी की गारंटी है।

काशी के बारे में संपूर्ण जानकारी पर बुक लांच
 पीएम मोदी ने कहा कि पिछले 10 वर्षों में काशी में विकास हुए हैं। काशी के बारे में संपूर्ण जानकारी पर आज यहां दो बुक भी लांच की गई है। मोदी ने एक समय था, जब भारत की समृद्धि गाथा पूरे विश्व में कही जाती थी। मोदी ने काशी संवार रही है। काशी को और संवारना है।

 बीएचयू में पीएम मोदी का भोजपुरी अंदाज

 पीएम मोदी पीएम मोदी वाराणसी के बीएचयू में संसद संस्कृत प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कार दिए। मोदी ने अपने संबोधन में कई भोजपुरी बोला। पीएम मोदी ने कहा कि जिस काशी को काल से भी प्राचीन कहा जाता है, उसकी पहचान को युवा पीढ़ी जिम्मेदारी से सशक्त बना रही है।

अखिलेश ने पीएम मोदी पर हमला बोला

अखिलेश यादव ने वाराणसी में पीएम मोदी के पैदल निरीक्षण करने पर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि जनता पूछ रही है ऐसी जगहों पर क्या हम भी पैदल जा सकते हैं और फोटो खिंचवा सकते हैं? जनता ये भी जानना चाहती है कि क्या अभी भी ‘दो लोगों के बीच दो गज की दूरी’ वाला नियम लागू है या फिर ‘दो क़दम पीछे चलने का’ नया नियम आया है?

मोदी बीएचयू स्वतंत्रता भवन पहुंचे
 प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी बीएचयू स्वतंत्रता भवन पहुंचे। शंख ध्वनि से स्वागत हुआ।

 संस्कृत छात्रों को पुस्तक व निः शुल्क ड्रेस वितरित करेंगे मोदी

 पीएम नरेंद्र मोदी बरेका से विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा लेने के लिए निकले।  सबसे पहले बीएचयू के स्वतंत्रता भवन सभागार में विभिन्न प्रतियोगिता के विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कृत करने के साथ ही संस्कृत छात्रों को पुस्तक व निः शुल्क ड्रेस वितरित करेंगे।

 संत रविदास की मूर्ति का अनावरण करेंगे मोदी
 पीएम मोदी कुछ देर में संत रविदास की 647वीं जयंती के अवसर पर आयोजित एक कार्यक्रम में मंदिर पहुंचेंगे। यहां संत रविदास की मूर्ति का अनावरण करेंगे।

 बीएचयू के स्वतंत्रता भवन जाएंगें मोदी

 वाराणसी दौरे पर पहुंचे पीएम मोदी से बीएचयू के स्वतंत्रता भवन जाएंगे। इस भवन में सांसद क्विज प्रतियोगिता, सांसद संस्कृत प्रतियोगिता, सांसद फोटोग्राफी प्रतियोगिता के विजेताओं के साथ ही संस्कृत विद्यालय के मेधावियों को सम्मानित करंगे।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button