राजस्थान के हनुमानगढ़ जिले को जल्द मिलेगा पूरा 332 क्यूसिक पानी : शेखावत
हनुमानगढ़/जयपुर.
हरियाणा के नोहर फीडर, बरूवाली डिस्ट्रिब्युटेरी और फतेहाबाद ब्रांच की बिगड़ी स्थिति के चलते सीपी-4 (हरियाणा-राजस्थान बार्डर) से राजस्थान को आवंटित 332 क्यूसिक के बजाय 160 क्यूसिक पानी ही मिल रहा है। डीपीआर लागू होने पर सीपी-4 से राजस्थान के हिस्से के 332 क्यूसेक पानी की आपूर्ति सुनिश्चित होगी, जो राजस्थान के हनुमानगढ़ में 14407 हेक्टेयर की सिंचाई में सहायक होगा।
परियोजना की अनुमानित लागत 139 करोड़ रुपए है और नहरों के पुनर्वास से फसल उत्पादन में वृद्धि के रूप में वार्षिक लाभ 47 करोड़ रुपए का होगा। इस परियोजना को हरियाणा सरकार से सहमति मिल गई है। डीपीआर तैयार करने के लिए पीएफआर राजस्थान सरकार द्वारा हरियाणा सरकार के परामर्श से तैयार किया गया। हरियाणा के नोहर फीडर, बरूवाली डिस्ट्रिब्युटेरी और फतेहाबाद ब्रांच की बिगड़ी स्थिति के चलते सीपी-4 (हरियाणा-राजस्थान बार्डर) से राजस्थान को आवंटित 332 क्यूसिक के बजाय 160 क्यूसिक पानी ही मिल रहा है। डीपीआर लागू होने पर सीपी-4 से राजस्थान के हिस्से के 332 क्यूसेक पानी की आपूर्ति सुनिश्चित होगी, जो राजस्थान के हनुमानगढ़ में 14407 हेक्टेयर की सिंचाई में सहायक होगा।