खेल-जगत

छठी बार खिताब जीत पाया भारत, अंडर-19 विश्व कप के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया विजेता

बेनोनी

भारतीय क्रिकेट टीम पिछले एक दशक से ICC ट्रॉफी जीतने के लिए जूझ रही है. कई बार टीम फाइनल तक पहुंची है, लेकिन हर बार उसे हार का सामना ही करना पड़ा है. 2023 वनडे वर्ल्ड कप में भी कुछ ऐसा ही देखने को मिला, जब भारतीय टीम बगैर कोई मैच हारे फाइनल तक तो पहुंची, लेकिन वहां उसे 19 नवंबर 2023 को हार ही झेलनी पड़ी.

भारत की मेजबानी में खेले गए 2023 वनडे वर्ल्ड कप फाइनल में भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया ने करारी शिकस्त दी थी. उस फाइनल में विराट कोहली, रोहित शर्मा, मोहम्मद शमी और जसप्रीत बुमराह जैसे धाकड़ प्लेयर मौजूद थे.

अंडर-19 वर्ल्ड कप में बदला लेने का मौका गंवाया

मगर उस हार को भुलाने और कंगारुओं से बदला लेने के लिए भारतीय टीम को करीब तीन महीने बाद एक सुनहरा मौका मिला था, लेकिन इस बार भी उसके हाथ निराशा ही लगी. दरअसल, साउथ अफ्रीका की मेजबानी में अंडर-19 वर्ल्ड कप 2024 खेला गया.

उदय सहारन की कप्तानी में भारतीय अंडर-19 टीम ने टूर्नामेंट में धांसू प्रदर्शन किया और एक बार फिर फाइनल में जगह बनाई. यहां भी उसका मुकाबला ऑस्ट्रेलिया से ही था. मगर एक बार फिर 11 फरवरी 2024 को बेनोनी में खेले गए फाइनल मुकाबले में भारतीय टीम और फैन्स को निराशा ही हाथ लगी. इस मैच को भी भारतीय टीम ने गंवा दिया. इस तरह करीब तीन महीने में ऑस्ट्रेलिया ने ही भारत का वर्ल्ड कप जीतने का दो बार सपना तोड़ा है.

फाइनल में पहली बार भारत से जीता ऑस्ट्रेलिया

बता दें कि अंडर-19 वर्ल्ड कप फाइनल में भारतीय टीम और ऑस्ट्रेलिया के बीच अब तक 3 बार टक्कर हुई है. इनमें से दो बार भारतीय टीम ने धमाकेदार अंदाज में जीत दर्ज की है, जबकि एक बार (मौजूदा टूर्नामेंट में) कंगारू टीम को सफलता मिली.

इससे पहले भारतीय टीम वर्ल्ड कप फाइनल में ऑस्ट्रेलिया को 2012 और 2018 में हरा चुकी है. वर्ल्ड कप 2022 खिताब भारत ने इंग्लैंड को हराकर जीता था. इस बार भारतीय टीम के पास खिताब बचाने का मौका था, लेकिन वो ऐसा नहीं कर सकी.

भारतीय टीम ने 9वीं बार फाइनल मुकाबला खेला

भारतीय टीम ने अब तक सबसे ज्यादा 5 बार अंडर-19 वर्ल्ड कप खिताब जीते हैं. जबकि 4 बार उसे फाइनल में हार मिली है. भारतीय टीम का यह 9वीं बार फाइनल मुकाबला था. टीम ने यह वर्ल्ड कप खिताब 2000, 2008, 2012, 2018, 2022 और 2024 सीजन में जीते हैं. उसके पास छठी बार खिताब जीतने का मौका था.

जबकि दूसरी ओर ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 4 बार खिताब जीता है. उसने यह खिताब 1998, 2002, 2010 और 2024 सीजन में जीते हैं. उसे फाइनल में दो बार हार मिली है. दोनों ही बार भारतीय टीम ने कंगारुओं को शिकस्त दी थी.

अंडर-19 वर्ल्ड कप फाइनल में भारत का प्रदर्शन

2000 सीजन – Vs श्रीलंका  –  6 विकेट से जीते
2006 सीजन – Vs पाकिस्तान  –  38 रनों से हारे
2008 सीजन – Vs साउथ अफ्रीका  –  12 रन से जीते
2012 सीजन – Vs ऑस्ट्रेलिया  –  6 विकेट से जीते
2016 सीजन – Vs वेस्टइंडीज  –  5 विकेट से हारे
2018 सीजन – Vs ऑस्ट्रेलिया  –  8 विकेट से जीते
2020 सीजन – Vs बांग्लादेश  –  3 विकेट से हारे
2022 सीजन – Vs इंग्लैंड  –  4 विकेट से जीते
2024 सीजन – Vs ऑस्ट्रेलिया  –  79 रनों से हारे

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button